सूरत पुलिस डिवीजन के एसीपी बीएम चौधरी ने कहा कि सूरत के जहांगीरपुरा की महिला प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में जांच और उसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।
सूरत पुलिस ने शहर के एक प्रोफेसर की आत्महत्या के मामले में आंध्र प्रदेश की एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार महिला की पहचान जूही शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी महिला जुल्फिकार नाम के शख्स को पाकिस्तान में पैसे भेज रही थी।सूरत पुलिस डिवीजन के एसीपी बीएम चौधरी ने कहा कि सूरत के जहांगीरपुरा की महिला प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में जांच और उसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। एसीपी ने कहा, मृतक प्रोफेसर को उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी। रांदेर पुलिस ने जान जोखिम में डालकर तीनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी के रिमांड के दौरान पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।एसीपी चौधरी ने आगे कहा, आंध्र प्रदेश की जूही शेख नाम की महिला पाकिस्तान में रहने वाले जुल्फिकार को पैसे भेज रही थी। इसके बाद रांदेर पुलिस की टीम भेष बदल कर आंध्र प्रदेश गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सूरत पुलिस की दो महिला अधिकारियों समेत छह पुलिसकर्मियों की टीम ने भेष बदल कर आरोपी महिला जूही को गिरफ्तार किया।