अगर आप भी रविकांत की तरह 22 साल की उम्र में ही जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।
सर्विस सेक्टर की नौकरियों में आजकल डिजिटली स्किल्ड युवाओं को तरजीह दी जा रही है। इसलिए अगर आप 12वीं पास हैं या ग्रेजुएट हैं तो आपको भी एक स्किल सीख लेनी चाहिए। जैसे जौनपुर के रविकांत प्रजापति ने सीखी। रविकांत जौनपुर उत्तर प्रदेश में 10वीं कक्षा तक पढ़े उन्होंने 11वीं-12वीं महाराष्ट्र बोर्ड से की। कुछ वर्ष वह मुंबई में रहे। आज रविकांत बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं औऱ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में पहली जॉब हासिल कर चुके हैं। अपनी सफलता से प्रसन्न होकर रविकांत ने कहा कि ये सफलता डॉट कॉम के स्किल कोर्स का परिणाम है अगर सफलता से एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स न करता तो शायद ये नौकरी हाथ में न आती। आखिर क्या है ये सफलता कोर्स, लोगों को इससे कैसे नौकरी मिल जा रही है जानते हैं रविकांत से, सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में रविकांत कहते हैं कि उन्हें अमर उजाला अखबार से इस कोर्स के बारे में पता चला। फिर एक दोस्त ने भी मुझे स्किल सीखने की राय दी। रविकांत कहते हैं कि मैंने एक अस्पताल के लिए भी काम किया। लेकिन जो सुकून इस नौकरी में है वो नहीं मिला। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ जुड़ने पर मैं सफलता की पूरी टीम को धन्यवाद कहता हूं। उनके दिखाए मार्गदर्शन की बदौलत आज मुझे पहली जॉब हासिल हो चुकी है। अगर आप भी रविकांत की तरह 22 साल की उम्र में ही जॉब हासिल करना चाहते हैं
युवाओं को ये सीख देना चाहूंगा : रविकांत
आज कल के 12वीं पास, ग्रेजुएशन कर रहे और ग्रेजुएट युवाओं को डिजिटल स्किल जरूर सीखनी चाहिए। इसका बहुत बड़ा कारण है तकनीकी का आ जाना। 10-20 साल पीछे अगर हम देखें तो लोगों के अधिकांश लोगों के घरों में बिजली, टेलीफोन जैसी सुविधाएं तक नहीं थीं। लेकिन आज टेक्नोलॉजी का कमाल देखिए हर घर में मोबाइल फोन आ चुका है। इसलिए आज के समय में सारी चीजें अपडेट हो चुकी हैं एक डिजिटल दौर आ चुका है जो डिजिटल स्किल नहीं सीखेगा वो इस दौर में पीछे रह जाएगा।
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
- भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
- हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
- फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
- बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
- मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।
जानें इस कोर्स में क्या है खास
- 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं।