Search
Close this search box.

करनी है सम्मानित जॉब तो ये स्किल है जरूरी, रुतबा भी और कमाई भी लाखों में

Share:

अगर आपको हिंदी या अंग्रेजी की ठीक ठाक समझ है। वाक्यों को शुद्ध करना आता है। मात्राओं का अंतर जानते हैं। किताबें पढ़ने का शौक है शब्दों को गढ़ सकते हैं। तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर छोटी- बड़ी कंपनियों के प्रोफाइल बन गए हैं जो रोज अपडेट होते हैं। कंपनियों के सोशल मीडिया एप भी बन गए हैं। जिनपर भी कंपनी के बारे में एक लंबा चौड़ा कंटेंट आप पढ़ सकते हैं। कंपनी के यू-ट्यूब अकाउंट, ट्विटर, इंट्राग्राम, टेलीग्राम समेत तमाम पेजों को भी निरंतर मैनेज किया जाता है। लेकिन पहले ये सब नहीं था तो कंपनी की पहचान सीमित थी लेकिन अब हर कंपनी अपनी पहचान बढ़ा रही है। क्या आपने सोचा है ये सब कैसे होता होगा? दरअसल हर कंपनी के पास एक टीम होती है जो ये सब मैनेज करती है लेकिन इस टीम में सबसे अहम पद होता है कंटेंट राइटर का। कंटेंट राइटर कंपनी के ब्रांड, उत्पाद, कंपनी के बारे में जो कंटेंट लिखता है उसी के आधार पर कंपनी की पहचान बनती है। आप किसी कंपनी को कितना बेहतर जानते हैं वह उस कंपनी द्वारा सोशल मीडिया, वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जा रहे कंटेंट से प्रभावित होता है। निजी कंपनियों का वार्षिक विवरण पुस्तिका हो, या दीक्षांत समारोह का न्यूज लेटर ये सब कंटेंट राइटर ही तैयार करते हैं। आज के समय में तमाम वेबसाइट्स मोटी पगार पर कंटेंट राइटर्स को हायर करती हैं। यही वजह है कि सामान्य 12वीं ग्रेजुएशन युवा भी कंटेंट राइटिंग शुरू करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसीलिए लोग इसे एक प्रोफेशन की तरह देख रहे हैं। साथ ही इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की भी अपार संभावनाएं है

कंटेट राइटर को मिलने वाली सैलरी 

एक कंटेंट राइटर को शुरूआती समय में कंपनियां 2-3 लाख रूपए सालाना अदा कर देती हैं। वहीं 3 से 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस हो जाने पर कंटेंट राइटर को 4 से 5 लाख सालाना सैलरी मिल जाती है। अमूनन कंटेंट राइटर को मिलने वाली सैलरी में 20 हजार से लेकर 35 हजार रुपए महीना आम है।

कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में मिलेंगे अवसर 

  • कंटेंट राइटर
  • न्यूज राइटर
  • एसईओ कॉपी राइटर
  • कंटेंट मार्केटर
  • कंटेंट एनालिस्ट
  • कंटेंट स्ट्रेटजिस्ट

सफलता के साथ बनाएं करिअर 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ साथ यूपी कांस्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वर्षों के अनुभवी एक्सपर्ट्स द्वारा कराई जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news