प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा सपा में रहे रईस शुक्ला को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा भाजपा ज्वाइन कराने के बाद जताई गई नाराजगी का मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को सफाई दी।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा सपा में रहे रईस शुक्ला को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा भाजपा ज्वाइन कराने के बाद जताई गई नाराजगी का मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को सफाई दी। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रयागराज पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो शंकायें उसको बैठकर दूर कर लिया गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बहादुरगंज स्थित मंत्री नंदी के घर भी गए। वहां निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया।अभिलाषा गुप्ता के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर और चुनाव प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव भी पहुंचे। इस मुलाकात को अभिलाषा ने शिष्टाचार भेंट बताया। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ चाय पर निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके पूर्व संवाददाताओं से हुई बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काटे जाने पर कहा कि पूरे प्रदेश में किसी जनप्रतिनिधि या सांसद और विधायक के परिजनों को टिकट नहीं दिया है।