Search
Close this search box.

अयोध्या में बनेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर:5.4 फीट ऊंची लगेगी प्रतिमा, 101 फीट ऊंचा होगा मंदिर; 4 करोड़ होंगे खर्च

Share:

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में 101 फीट ऊंचा मंदिर बनेगा। मंदिर में योगी आदित्यनाथ की 5.4 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी। राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास 24 फरवरी को भूमि पूजन करेंगे। इसमें हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई संत शामिल होंगे।

योगी के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य मंदिर का निर्माण कराएंगे। प्रभाकर इससे पहले भी राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर दूर स्थित मौर्या का पुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया था, जो विवादों में भी रहा।

श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते है कि ये आस्था है और प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के परम भक्त हैं, जो उनका भव्य मंदिर बनवाने जा रहे हैं। उन्होंने भूमि पूजन के लिए हमें आमंत्रित किया है।

रामलला के मुख्य पुजारी को प्रभाकर मौर्य ने भूमि पूजन के लिए निमंत्रण पत्र दिया। साथ ही योगी आदित्यनाथ की भगवान राम अवतार में फोटो भी भेंट की।

101 फीट ऊंचा होगा मंदिर
प्रभाकर मौर्य ने बताया कि यह मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की जो लंबाई और चौड़ाई होगी वह 50×50 की होगी। मंदिर करीब 4 करोड़ की लागत से बनेगा। प्रभाकर ने बताया कि यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई और और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह मंदिर अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में बनेगा।

पीएम मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा
प्रभाकर मौर्य ने बताया कि मंदिर बनाने के लिए 24 फरवरी को भूमि पूजन किया जाएगा। पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों को भूमि पूजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है। इस मंदिर को बनाने में लगभग 5 साल का समय लगेगा।

महंत राजू दास को भी भूमि पूजन में आने का निमंत्रण दिया गया है।

कौन है प्रभाकर मौर्या
प्रभाकर मौर्य एक यूट्यूबर हैं और योगी के समर्थन में अब तक 600 से ज्यादा गाने गा चुके हैं। इससे पहले सितंबर 2022 में प्रभाकर गांव में योगी का मंदिर बनाकर पूजा करते सुर्खियों में आए थे। मंदिर को लेकर विवाद भी शुरू हो गया था।

चाचा की शिकायत के बाद मंदिर की पैमाइस कराई गई तो पता चला का मंदिर जिस भूमि पर है वह भूमि आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की है। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने योगी की मूर्ति को अपने साथ उठा ले गई थी।

ये तस्वीर साल 2021 की है। प्रभाकर ने CM से मुलाकात की तो उनके कामों की योगी ने सराहना की।
ये तस्वीर साल 2021 की है। प्रभाकर ने CM से मुलाकात की तो उनके कामों की योगी ने सराहना की।

तीर-धनुष वाली योगी की मूर्ति की सुबह-शाम होती है पूजा; मंदिर की लागत 8.56 लाख

उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में भरतकुंड के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया गया है। मौर्या का पुरवा गांव के निवासी प्रभाकर मौर्य (32) ने 8.56 लाख रुपए की लागत से यह बनवाया है। इसमें योगी को राम के अवतार में दिखाया गया है। मूर्ति के हाथ में धनुष और तीर भी थमाया गया है। यहां रोज सुबह-शाम पूजा-आरती भी होती है।

अयोध्या में मूर्ति बनाने वाले प्रभाकर मौर्या पर उनके चाचा राम नाथ मौर्या ने एक और आरोप लगाया है। चाचा रामनाथ ने प्रभाकर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रभाकर दो दिन से गायब हैं। मंदिर में मूर्ति भी नहीं है। चाचा ने इसकी शिकायत सीएम को पत्र भेजकर की। दूसरी ओर आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि अपनी भूमि से कब्जेदारों की बेदखली के लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेजा जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news