Search
Close this search box.

छात्रा को अश्लील फोटो भेजी; मां ने शिकायत की तो ABSA ने कहा-रूम पर अकेले में मिलो

Share:

मुरादाबाद में एक शिक्षक की अश्लील हरकतों ने स्कूल की महिला कर्मचारी और उसकी बेटी को डिप्रेशन में पहुंचा दिया। मामला मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के एक परिषदीय जूनियर हाईस्कूल से जुड़ा है। यहां तैनात एक फोर्थ क्लास महिला कर्मी का आरोप है कि स्कूल में तैनात दूसरे समुदाय का एक शिक्षक उस पर अश्लील कमेंट करता है। महिला नौकरी की वजह से ये सहती रही। लेकिन, हद तो तब हो गई, जब 30 जनवरी को इस शिक्षक ने महिला की 12वीं में पढ़ रही बेटी को अश्लील फोटो वॉट्सऐप कर दी।

ABSA ने कहा-जांच सही करानी है तो रूम पर आओ
महिला ने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी। ABSA स्कूल में जांच करने पहुंचे तो महिला ने शिक्षक द्वारा बेटी के मोबाइल पर भेजी गई न्यूड फोटो स्क्रीन शॉट भी दिखाया। स्कूल के स्टाफ ने भी बयान दिए। लेकिन महिला का आरोप है कि मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे ABSA ने उससे कहा-ऐसे जांच नहीं होती…जांच सही करानी है तो मेरे रूम पर आकर अकेले में मिलो।

महिला कर्मी का कहना है कि उसने ABSA का कहा नहीं माना तो तमाम साक्ष्य होने के बावजूद ABSA ने शिक्षक को क्लीन चिट दे दी। हालांकि BSA बीपी सिंह ने ABSA की इस क्लीन चिट को खारिज करते हुए पूरे मामले की खुद सुनवाई करने का फैसला किया है।

अब महिलाकर्मी की जुबानी जानिए पूरी कहानी…

पति की मौत के बाद मुझे नौकरी मिली

पीड़िता ने कहा कि आरोपी की अश्लील हरकतों की वजह से वह और उसकी बेटी मानसिक तनाव में हैं। बेटी ने डिप्रेशन में स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।

पीड़िता ने दैनिक भास्कर को बताया,“मैं मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक कालोनी में अपनी इकलौती बेटी (21 साल) के साथ रहती हूं। मेरी पति बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर थे। मई 2005 में उनकी एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसके एक साल बाद मुझे मृतक आश्रित में मेरे पति के स्थान पर बेसिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पोस्टिंग मिली। मैं पिछले कई सालों से मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक में काशीपुर रोड पर एक गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल में तैनात हूं। इसी स्कूल में 4 साल पहले आरोपी शिक्षक ट्रांसफर होकर आया था।”

स्टूडेंट को बेड टच करता है…रसोइया से भी की छेड़खानी
पीड़ित महिला कर्मचारी ने दैनिक भास्कर से कहा,“ये टीचर जिस दिन से हमारे स्कूल में आया है तभी से अपनी अश्लील हरकतों की वजह से कई बार विवादों में रह चुका है। उसने स्कूल की कई छात्राओं के साथ बेड टच किया। इसके अलावा स्कूल में काम करने वाली महिला रसोइया के साथ भी उसने 4 साल पहले अश्लील हरकत की थी। तब महिला रसोईया ने शिक्षक को बुरी तरह से झाड़ा था और उसके बेटे ने भी स्कूल में आकर हंगामा किया था। लेकिन बदनामी के डर से इनमें से कोई भी बात थाने तक नहीं पहुंची। शायद इसी वजह से इस शिक्षक का दुस्साहस बढ़ता गया और वो हद से गुजरने लगा है।”
पीड़िता का ये भी आरोप है कि, पूर्व तैनाती वाले स्कूल में भी शिक्षक की रंगीनमिजाजी के किस्से आम हैं। एक बार स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप पर पोर्न वीडियो डालने की वजह से भी वो विवादों में रह चुका है। आरोपी टीचर कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड पर स्थित एकता विहार कालोनी में रहता है।

ये महिला कर्मी की बेटी को शिक्षक की ओर से भेजे गए अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट है।

महिला ने स्कूल के दस्तावेज भिजवाए थे बेटी से
पीड़िता ने बताया, ” …मुझे स्कूल के कुछ दस्तावेज भेजने थे। मेरा नंबर नहीं चल रहा था। तो मैंने अपनी बेटी के नंबर से स्कूल के टीचर को दस्तावेज वॉट्सऐप करा दिए थे। तभी से बेटी का नंबर टीचर के पास पहुंच गया था। 30 जनवरी को रात में करीब साढ़े 10 बजे जब मेरी बेटी अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी तभी शिक्षक के नंबर से उसके नंबर पर एक लड़की का न्यूड फोटो आया। ये फोटो देखते ही मेरी बेटी ने उसे डांटा तो उसने तुरंत फोटो डिलीट कर दी।”

इंस्पेक्टर ने पैर पकड़वाकर माफी मंगवाई..फिर समझौता करा दिया

शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष की ओर से मुरादाबाद पुलिस को ट्रवीट भी किया गया था। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने FIR के दुष्परिणामों का भय दिखाया तो समझौता कर लिया।

पीड़िता ने दैनिक भास्कर को बताया, “मैं सुबह होते ही कटघर थाने में शिकायत लेकर गई थी। मैंने पुलिस को टीचर द्वारा भेजे गए अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट दिया और लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया। लेकिन उस वक्त इंस्पेक्टर थाने पर नहीं थे तो मुझे बाद में आने को कहा गया। इसके बाद मैंने शिक्षक संघ के अध्यक्ष को पूरी घटना बताकर मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट किया तो पुलिस ने हमें 31 जनवरी की रात 11 बजे थाने बुलाया।”

जमाना खराब है..लड़कियों पर कुछ भी फेंक देते हैं मनचले
महिला कर्मी बोली- मैं और मेरी बेटी थाने पहुंचे तो आरोपी शिक्षक वहां पहले से मौजूद था। मेरे सामने इंस्पेक्टर ने उस शिक्षक को खूब डांटा। फिर मेरे पैर पकड़वाकर उससे माफी भी मंगवा दी। फिर इंस्पेक्टर ने मुझसे कहा- देखो बेटी का मामला है। रास्ते पर अकेले आएगी जाएगी। जमाना बहुत खराब है, लोग आजकल लड़कियों पर कुछ भी फेंक देते हैं। समझौता कर लेने में ही भलाई है।

पीड़िता बोली- मैं तो एफआईआर कराना चाहती थी। लेकिन जब इंस्पेक्टर ने मुझे रिपोर्ट दर्ज कराने से भविष्य में होने वाले खतरों के बारे में आगाह किया तो मैं डर गई। इंस्पेक्टर ने मेरी बेटी से समझौतानामा लिखवा लिया कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते। हमसे वो ट्वीट भी डिलीट करा दिया जो हमने किया था।

इस मामले में इंस्पेक्टर कटघर का कहना है कि पीड़िता से FIR लिखाने को कहा गया था। लेकिन वो लिखकर थाने पर दे गईं कि वह इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराना नहीं चाहती हैं और उनका समझौता हाे चुका है।

ये शिकायती पत्र पीड़िता द्वारा 31 जनवरी को कटघर थाने पर दिया गया था।
ये शिकायती पत्र पीड़िता द्वारा 31 जनवरी को कटघर थाने पर दिया गया था।

घटना के बाद से डिप्रेशन में है छात्रा
पीड़िता ने दैनिक भास्कर से कहा- घटना के बाद से मेरी बेटी मानसिक तनाव में है। वो स्कूल भी नहीं जा पा रही है। वो 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देने जा रही है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की वजह से उसकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मैं विधवा हूं और परिवार में हम मां-बेटी के अलावा और कोई नहीं है। हम डर के साए में जी रहे हैं। सारे साक्ष्य देने के बाद भी न तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही विभाग ने उसके खिलाफ अभी तक कोई एक्शन लिया है।

शिक्षक की सफाई-मेरे नंबर से किसी रिश्तेदार ने भेजी फोटो
आरोपी शिक्षक ने ABSA द्वारा की गई जांच में सफाई दी है कि उसके सोने के बाद किसी रिश्तेदार ने उसके मोबाइल का दुरुपयोग करके महिला कर्मी की बेटी के नंबर पर वो पोस्ट (अश्लील फोटो) सेंड कर दी थी। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो वह घर वालों पर नाराज हुआ और उसने वो पोस्ट डिलीट कर दी।

अब पढ़िए इस संगीन मामले में विभागीय जांच का हश्र…

एक स्कूल जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी पढ़ती हैं। उसके शिक्षक पर छेड़छाड़ करने और अश्लील फोटो सेंड करने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। लेकिन शिकायत के 13 दिन बीतने के बावजूद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है। वो भी तब, जबकि शिक्षक की हरकत का प्रमाण स्क्रीन शॉट के रूप में पीड़िता प्रस्तुत कर चुकी है। लेकिन इन सबके को नजरअंदाज करकेABSA ने आरोपी को क्लीन चिट दे दी।

घटना के बाद पीड़िता ने ये शिकायत बीएसए को भेजी थी।
घटना के बाद पीड़िता ने ये शिकायत बीएसए को भेजी थी।

ABSA ने लिखा-रिश्तेदार ने किया शिक्षक के फोन का मिसयूज
पीड़िता की ओर से IGRS पर भी घटना की शिकायत की गई थी। इसकी जांच मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने की है। ABSA ने 6 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी अपनी जांच आख्या में कहा है “प्रकरण में आरोपी शिक्षक के मोबाइल फोन का प्रयोग हुआ है। लेकिन आरोपी की उम्र 62 वर्ष है। इसे ध्यान में रखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि उनके मोबाइल का उनके किसी घर वाले अथवा रिश्तेदार द्वारा दुरुपयोग किया गया है। अपने लिखित स्पष्टीकरण में भी आरोपी ने यही बात कही है।”

ABSA ने अपनी आख्या में बीएसए से ये भी कहा है कि दोनों पक्षों में कटघर थाने में माफीनामा लिखकर शिकायत का निस्तारण हो चुका है।

ABSA की इस रिपोर्ट को गौर से पढ़िए..कैसे उम्र की दुहाई देकर एबीएसए ने आरोपी शिक्षक को अपनी रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दी।
ABSA की इस रिपोर्ट को गौर से पढ़िए..कैसे उम्र की दुहाई देकर एबीएसए ने आरोपी शिक्षक को अपनी रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दी।

BSA ने कहा-आरोप गंभीर, मैं खुद करूंगा सुनवाई
एबीएसए की ओर से शिक्षक काे दी गई क्लीन चिट को बीएसए बीपी सिंह ने नामंजूर कर दिया है। बीएसए ने एक लेटर जारी कर कहा है कि, ABSA ने अपनी आख्या में माफीनामा हो जाने की बात कही है लेकिन माफीनामा और शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत वापस ले लिए जाने का काई साक्ष्य नहीं दिया है। बीएसए ने कहा है कि प्रकरण गंभीर है इसलिए वह खुद इस मामले में सुनवाई करेंगे। बीएसए बीपी सिंह ने पीड़िता और आरोपी शिक्षक को 13 फरवरी को शाम 4 बजे सुनवाई के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है।

मामले में ABSA का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। जबकि आरोपी शिक्षक ने कई बार कॉल करने के बाद कॉल रिसीव नहीं की।

BSA बीपी सिंह ने एबीएसए की क्लीन चिट को रिजेक्ट कर खुद इस प्रकरण की सुनवाई करने का फैसला किया है, उन्होंने दोनों पक्षों को बयान देने के लिए बुलाया है।
BSA बीपी सिंह ने एबीएसए की क्लीन चिट को रिजेक्ट कर खुद इस प्रकरण की सुनवाई करने का फैसला किया है, उन्होंने दोनों पक्षों को बयान देने के लिए बुलाया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news