साहित्य अकादमी के वर्ष 2022 के बाल साहित्य पुरस्कार अर्पण समारोह सोमवार शाम 05 बजे यहां के तानसेन मार्ग स्थित त्रिवेणी कला संगम में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात हिंदी लेखक एवं बाल साहित्यकार प्रकाश मनु होंगे। साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने रविवार को यह जानकारी दी।
डॉ. श्रीनिवासराव ने बताया कि समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार और समापन वक्तव्य साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक ताम्रफलक एवं 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
पुरस्कार विजेताओं के नाम-
दिगंत ओज़ा (असमिया), जया मित्र (बांग्ला), देवबार रामसियारी (बोडो), राजेश्वर सिंह ‘राजू’ (डोगरी), अर्शिया सत्तार (अंग्रेज़ी), किरीट गोस्वामी (गुजराती), क्षमा शर्मा (हिंदी), तम्मण्ण बीगार (कन्नड), हमीदुल्लाह वानी (कश्मीरी), ज्योति कुंकलकार (कोंकणी), वीरेन्द्र झा (मैथिली), ए. सेतुमाधवन (सेतु) (मलयालम्), नाओरेम लोकेश्वर सिंह (मणिपुरी), संगीता राजीव बर्वे (मराठी), मीना सुब्बा (नेपाली), नरेंद्र प्रसाद दास (ओडिया), विश्वामित्र दाधीच (राजस्थानी), कुलदीप शर्मा (संस्कृत), गणेश मरांडी (संताली), मनोहर निहलानी (सिंधी), जि. मीनाक्षी (तमिल), पत्तिपाका मोहन (तेलुगु) एवं ज़फ़र कमाली (उर्दू)।