Search
Close this search box.

CTET 2022: CBSE सीटेट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

Share:

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट सीटेट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 31 अक्‍टूबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे। आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए अक्टूबर में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सीटीईटी में इस बार परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा। यानी अगर उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के एक पेपर की एप्लिकेशन फीस एक हजार रुपये और दोनों पेपर की 1200 रुपये है। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस 500 और दोनों पेपर की फीस 600 रुपये है।

जारी नोटिस के अनुसार, CTET 2022 परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्‍मीदवारों को परीक्षा तिथि की सटीक जानकारी उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले तय तारीख पर जारी कर दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स को उनके पसंद की एग्‍जाम सिटी शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अलॉट होंगे। जो उम्मीदवार पहले फीस का भुगतान कर आवेदन करेंगे, उन्‍हें पहले पसंद का एग्‍जाम सेंटर दिया जाएगा। एग्‍जाम सिटी या सेंटर में बदलाव का कोई अनुरोध स्‍वीकार नहीं किया जाएगा!

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news