Search
Close this search box.

एसपी और यूट्यूब अफसर बनकर जालसाजों ने युवक को लगाया डेढ़ लाख का चूना, अश्लील वीडियो भी बनाया

Share:

मुट्ठीगंज में एक व्यक्ति का फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर उससे 1.95 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। एसपी और यूट्यूब अफसर बनकर साइबर ठगों ने उसे निशाना बनाया। पीड़ित ने तीन अज्ञात नंबरों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि 17 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक लड़की ने वीडियो कॉल किया। वह अश्लील बातें करने लगीं जिस पर उसने फोन काट दिया। अगले दिन अज्ञात नंबर से फोन आया।

कॉल करने वाले ने खुद को द्वारिका सेक्टर नई दिल्ली में तैनात एसपी रामकुमार पांडेय बताया। साथ ही एक नंबर देकर कहा कि यह यूट्यूब हेड ऑफिस, दिल्ली ब्रांच के राहुल शर्मा का नंबर है। उनसे बात कर वीडियो डिलीट कराओ। उक्त नंबर पर बात करने पर राहुल शर्मा ने चार बार में कुल 1.95 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। 22 अगस्त को एसपी ने फिर से फोन कर बताया कि लड़की गिरफ्तार कर ली गई है। लेकिन उसने बयान दिया है कि तुम गांजा-अफीम की तस्करी करते हो। केस से बचना है तो 1.5 लाख रुपये जमा करो। शक होने पर उसने मुट्ठीगंज पुलिस से शिकायत की। इसके बाद अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। एसओ आशीष कुमार चौबे ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। 

खाते से दो लाख उड़ाए
कीडगंज में भुवनेश्वर प्रसाद के खाते से साइबर ठगों ने दो लाख रुपये उड़ा दिए गए। उनका खाता कर्नलगंज स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया है।

फेसबुक आईडी बनाकर छात्रा का किया बदनाम
कीडगंज में बीए की छात्रा को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम किया गया। विरोध पर एसिड फेंककर चेहरा जलाने की धमकी दी गई। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बेटी छोटी बहन के साथ किराये के कमरे में कीडगंज में रहकर पढ़ाई करती है। वह एटीएम से पैसे निकालने गई थी। आरोप है कि तभी मयंक शुक्ला निवासी फूलपुर ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और अभद्रता भी की। कीडगंज इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने बताया कि नामजद केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news