काशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ओर से तैयार सुरक्षा प्लान को लागू करने की तैयारी है। इसमें देव दीपावली पर आने वाले लाखों भक्तों के बीच मंदिर परिसर में बिना वर्दी वाले सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को चार चरणों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।
सीआईएसएफ ने काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा का नया प्लान तैयार किया है। इसमें गंगा घाट से लेकर धाम की सीमा पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों को सादी वर्दी में बिना किसी हथियार के ही तैनात करने की योजना है।
मोबाइल व सामान के साथ धाम में प्रवेश की अनुमति
मुख्य द्वार पर सामान आदि की जांच के बाद मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों की सुरक्षा जांच की जाएगी। दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप के बाद रेड, यलो व ग्रीन जोन की व्यवस्था में बदलाव हुआ है। यही कारण है कि प्रशासन ने पिछले दिनों श्रद्धालुओं को मोबाइल व सामान के साथ धाम में प्रवेश की अनुमति दी है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि सीआईएसएफ के सुरक्षा प्लान को शासन स्तर पर प्रस्तुतीकरण कराकर लागू किया जाएगा। इसके लिए हमारी तैयारी चल रही है और जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।