। मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को भैंसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आने से दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हुई जब वटवा और मणिनगर स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन के सामने कुछ भैंसें आ गईं। हादसे के चलते करीब 8 मिनट तक रुकी रहने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने घटना के संबंध में कहा कि मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत के रास्ते में अचानक 3-4 भैंसें आ गईं, जिससे एफआरपी से बनी नाक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कोई कार्यात्मक हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि ट्रेन शवों को हटाने के बाद (8 मिनट के भीतर) चली गई और गांधीनगर में समय पर पहुंच गई। घटना 11:18 बजे गैरतपुर-वटवा स्टेशन के बीच हुई।
रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे आस-पास के ग्रामीणों को ट्रैक के पास मवेशियों को न छोड़ने की सलाह दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 30 सितंबर को गांधीनगर राजधानी और मुंबई सेंट्रल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और उन्नत संस्करण को हरी झंडी दिखाई थी।