देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन सें काशी में भी उनके प्रशंसक मर्माहत हैं। युवा प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रिय काॅमेडियन के व्यक्तित्व को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। बुधवार को गंगा के पांडेयघाट पर प्रशंसकों ने राजू श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लगभग 42 दिन से दिल्ली के एम्स में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे, लेकिन आज वह लड़ते लड़ते जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने अपनी कॉमेडी से पूरी दुनिया को गुदगुदाया और हंसाया है। बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा से हमारी यही कामना है कि वह राजू श्रीवास्तव को अपने चरणों में स्थान दें।
बताते चलें कि बीते 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इस बीच उनके परिवार और साथ काम करने वालों की तरफ से लगातार अपडेट्स मिल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी । इसके बाद आज उनके निधन से प्रशंसक गमगीन है। पिछले साल अप्रैल और दिसंबर में राजू श्रीवास्तव दो बार बनारस आए थे। पत्रकारों से बातचीत में अपने चिर-परिचित हास्य शैली में सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था। वे यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे।