लखनऊ रहा है, उनका बराबर आना-जाना
केरीकेचिरिस्ट, कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत में कुछ सुधार हो रहा है। इससे लोगों में एक उम्मीद की किरण जागी है। लखनऊ के कलाकारों में भी उनकी हालात में सुधार की खबर से आशा बंधी है। दरअसल राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं और लखनऊ में उनका आना-जाना बराबर लगा रहा है। इसलिए गजोधर भैया यहां सबके बहुत दुुलाारे है। यहां के लोगों में काफी घुले-मिले हैं। उनका हस्ता हुआ चेहरा सबको बहुत याद आ रहा है, आज वह अस्तपाल में भर्ती, जिसे देखकर यहां के लोग उनके शीध्र स्वस्थ्य होने की मनोकामना कर रहे हैं और हवन-पूजन भी कर रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव के परिवार के करीबी और कलाकार विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी उनके परिवार के करीबी से फोन पर बात हुई, जिसमें पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल हुआ है। स्वस्थ्य में सुधार के लक्षण दिख रहे है। श्री विनोद ने बताया कि राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार इस समय दिल्ली मे ही है।
श्री विनोद ने बताया कि राजू के स्वस्थ्य होने की कामना के लिए हवन-पूजन भी किया जा रहा है। उम्मीद जताई की वह जल्दी हम सबके बीच में होंगे। वह बताते हैं। उनके परिवार से हमारी बराबर फोन पर बातचीत हो रही है।
पिछले साल दीपावली से पहले गोमती तट स्थित झूलेलाल पार्क में आयोजित दीपोत्सव में राजू श्रीवास्तव आए थे, और अपनी हास्य कलाकारी से यहां के लोगों खूब हंसाया था, जिसके यादें आज भी ताजा है। इसके अलावा वह इस शहर में बहुत बार आएं है इसलिए यहां से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी है। राजू इस समय दिल्ली के एम्स में भर्ती है और हालत गम्भीर बनी हुई है।
आशा खबर / शिखा यादव