Search
Close this search box.

डॉ. सतपाल दहिया बने लुवास के नये आईपीवीएस निदेशक

Share:

डा. सतपाल दहिया, जिन्हें वेटरनरी साइंस निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरा वेटरनरी साइंस के निदेशक का कार्यभार पशु आनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सतपाल दहिया को सौंपा गया। डॉ. एसपी दहिया को यह कार्यभार वर्तमान निदेशक डॉ. एएस यादव के सेवानिवृत होने पर दिया गया।

निदेशक बनने पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने उन्हें बधाई दी। कुलपति ने विश्वास प्रकट किया कि डॉ. सतपाल दहिया के नेतृत्व में लुवास विभिन्न वीएलडीए कॉलेजों का सुचारू रूप से निरीक्षण होता रहेगा तथा एफिलिएटेड कॉलेजों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

कुलसचिव डॉ. गुलशन नारंग ने बताया की प्रो. दहिया को यह दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर दिया गया है। प्रोफेसर डॉ. एसपी दहिया 1989 से विश्वविद्यालय में कार्यरत है और वर्तमान में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे हैं। डॉ. दहिया 2017 से 2021 तक पशुधन फार्म काम्प्लेक्स विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें नेतृत्व का विशाल और समृद्ध अनुभव है। डॉ. एसपी दहिया ने निदेशक पद पर ज्वाइन करने के बाद कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लुवास के सभी एफिलिएटेड कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स व डीवीएलटी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना रहेगा।

आशा खबर / शिखा यादव 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news