2030 तक 20 लाख युवाओं की होगी जरूरत, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
क्योंकि हर कंपनी को जो इंटरनेट पर है उसे एसईओ एक्सपर्ट्स की जरूरत है। यही वे लोग हैं जो कंपनियों के पेज को सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक कराते हैं। इसके अलावा दुनिया भर के सर्च ट्रैफिक का 93 प्रतिशत सर्च गूगल पर होता है। इसके अलावा गूगल द्वारा समय – समय पर एसईओ एल्गोरिद्म को अपडेट करता रहता है। जिससे लोगों के पेज रैंकिंग से हट जाते हैं। इस कारण एसईओ पर कंपनियों को लगातार काम करना पड़ता है। इसी कारण एसईओ एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
अगर आप भी एसईओ एक्सपर्ट बनकर 1600 करोड़ की एसईओ इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो SAFALTA के की मदद ले सकते हैं। 12 हफ्ते के इस कोर्स में सफलता बेहद वाजिब फीस में मार्केटिंग के अन्य टूल्स के साथ खास SEO को बारीकी से सिखाता है। इस कोर्स के जरिये आप एसईओ के अलावा, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एड्स, परफॉर्मेंस मार्केटर, ई मेल मार्केटर, कंटेंट राइटर आदि क्षेत्रों में भी कॅरिअर बना सकते हैं।
सफलता से डिजिटल स्किल सीखने वाले सैकड़ों युवाओं को कोर्स के बाद एसईओ सेक्टर में बेहतरीन पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है। अब बारी आपकी है दिए लिंक पर क्लिक करके अभी रजिस्टर करें।
एसईओ एक्सपर्ट बनने की पात्रता
10वीं पास युवा एसईओ का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
क्या होती है फीस
आमतौर पर एसईओ के एडवांस पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थान एडवांस कोर्स के लिए 50 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं। SAFALTA आपको मात्र 20,999 में 12 हफ्ते का प्रशिक्षण दे रहा है। आप इस रकम को 3 महीने की इंटरेक्ट फ्री EMI में भी अदा कर सकते हैं।
नौकरी के अवसर
आमतौर पर ऑन पेज, ऑफ पेज और टेक्निकल एसईओ ज्यादा प्रचलित हैं। लेकिन आज प्रोडक्ट पेज एसईओ, कंटेंट एसईओ और वॉइस सर्च एसईओ भी पॉपुलर हो गए हैं। इन सभी विधाओं में पारंगत युवाओं को बड़ी आसानी से किसी भी राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में फुल टाइम काम मिल जाता है। एसईओ एक्सपर्ट नौकरी के साथ साथ फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं।
पद – सैलरी(मासिक रुपये में)
SEO विशेषज्ञ – 25 हजार
कंटेंट स्ट्रेटिजिस्ट – 50 हजार
टेक्निकल एसईओ मैनेजर – 60 हजार
लिंक बिल्डिंग विशेषज्ञ – 18 हजार
लोकल एसईओ विशेषज्ञ – 40 हजार
ई कॉमर्स एसईओ मैनेजर – 80 हजार
एसईओ कंसल्टेंट – 40 हजार
एसईओ डेटा एनालिस्ट – 30 हजार
एसईओ ट्रेनर – 35 हजार
एसईओ मैनेजर – 60 हजार
सफलता के छात्र जो बने एसईओ एक्सपर्ट
-सहारनपुर के वैभव कुमार सफलता डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बने एसईओ एक्सपर्ट
-मुजफ्फरनगर की अनुराधा सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बनी एसईओ एक्सपर्ट
“एसईओ एक ऐसी चीज है जिसकी हर कंपनी को जिंदगीभर जरूरत रहेगी”
डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ बहुत महत्वपूर्ण है। डिजिटल स्किल सीख रहे सभी युवाओं से मैं यही कहना चाहूंगा। कि आप एसईओ में जितना हो सके इफर्ट डालिये और इसे सीखिये। क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जिसकी किसी भी कंपनी को जिंदगी भर जरूरत रहेगी।
-प्रीतेश पटेल, डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
ऐसे युवा जिन्हें एसईओ में अपना कॅरिअर बनाना है। उन्हें आज सफलता का एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम 4000 रुपये की छूट पर मात्र 20,999 रुपये में दिया जा रहा है। कल कोर्स की फीस बढ़कर 21,999 रुपये हो जाएगी।
ग्राफिक डिजाइन में बनाएं कॅरिअर
आज किसी भी तरह की मार्केटिंग व ब्रांडिंग करने लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा सीखकर 30 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो देर किस बात की अभी लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं। आज दाखिले पर कोर्स फीस में19,999 में 4000 रुपये की छूट दी जाएगी।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली 9415171179
- हल्द्वानी 7895701331
- वाराणसी 7905375651
- पंजाब 9814817104
- हिमाचल प्रदेश 9317000345
- गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
- आगरा 7037008730
- बारन 9928454505
- जयपुर 8690476764