इस बदलाव से अपने कॅरिअर को बचाने के लिए क्या कर सकते हैं आप, जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आप जहां भी हैं और जो भी नौकरी कर रहे हैं और इस बात से बेफिक्र होकर रोज चैन से सोते हैं कि आपकी नौकरी यूं ही बरकरार रहेगी तो आप इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं। जाग जाइये ! आज जिन नौकरियों पर आप काम कर रहे हैं उनमें से बहुत सारी नौकरियां आने वाले 5 सालों में खत्म हो जाएंगी।
वर्ड इकोनॉमिक फोरम में पेश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 5 वर्षों में 1.4 करोड़ नौकरियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कारण चली जाएंगी। वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक सर्वे के अनुसार आने वाले 10 सालों में कुल वैश्विक वर्कफोर्स का 45 प्रतिशत अपनी नौकरियां गंवा देगा। ये नौकरियां एआई और ऑटोमेशन से प्रभावित होंगी।
वहीं आगामी 15 वर्षों में नौकरियों का स्वरूप बिल्कुल अलग होगा।
जैसे सड़कों के चौराहों पर यातायात को दिशा देने के लिए तैनात होते ट्रैफिक हवलदारों की वो पोजिशन इलेक्ट्रिक सिग्नलों ने आकर खत्म कर दी है। इसी तरह अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेतल्समैन, कैशिअर, मैन्यूफैक्चरिंग वर्कर, ट्रैवलिंग एजेंट, पोस्टमैन, टेली मार्केटर्स व टैक्स प्रिपेअर्स आदि की नौकरियां आने वाले 15 वर्षों में एआई और ऑटोमेशन के कारण खत्म हो जाएंगी।
नए स्किल्स सीख बनें जागरूक
ये समय जागने का है अगर आप किसी जॉब की तलाश में हैं, इंटरव्यू दे रहे हैं या 10-15 वर्षों से किसी नौकरी को कर रहे हैं तो इस बदलाब को अपने फायदे में बदलिये। क्योंकि नए दौर में वही कर्मचारी बचेंगे जिन्होंने नई स्किल्स सीख रखी होंगी।
नौकरी के लिए गुड न्यूज
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस साल 2025 तक 9.7 करोड़ नए नौकरी के अवसर तैयार करेगा। ये न्यूज युवाओं के लिए काम की है क्योंकि जहां लाखों नौकरियों पर एआई के कारण खतरा है वहीं एआई युवाओं के लिए करोड़ों नौकरियां के द्वार भी खोल रहा है।
डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA भविष्य के बदलते नौकरी परिदृश्य को समझते हुए युवाओं के लिए फ्यूचर रेडी दो Digital Skill प्रोग्राम Professional Certification In Digital Marketing Programme और Advanced Certification In Digital Marketing Programme लेकर आया है। जिनकी मदद से कुछ ही हफ्तों में आप भविष्य की नौकरियों के योग्य बन सकते हैं। अगर आपके पास जॉब नहीं हैं और अगर आप जॉब में हैं मगर स्किल्ड नहीं हैं तो सफलता से पार्ट टाइम पढ़कर 3 महीने में वो सर्टिफिकेशन हासिल कर सकते हैं जो भविष्य में आपकी नौकरी बरकार रखेगा। अब देर किस बात की अभी दिये गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और बनें भविष्य की नौकरियों के काबिल।
सन् 2000 से 2023 तक 17 लाख नौकरियां गईं
एआई ने साल 2000 से अब तक भारत में लगभग 17 लाख नौकरियां खत्म की हैं। ये नौकरियां ऑटोमेशन से रिप्लेस हो गई हैं। यानी जो काम कर्मचारी कर रहे थे उन्हें कंप्यूटर और मशीनें कर रही हैं।
भारत में इंडस्ट्री लीडर्स दे चुके हैं ये बयान
हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के खतरे को महसूस नहीं कर रहे हैं, मैं आपको पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि जो नौकरियां अभी हैं उनमें काम कर रहे 90 प्रतिशत कर्मचारी अगले 10 सालों में अपनी नौकरी खो देंगे। केवल अप-स्किलिंग ही उनकी नौकरियां बचा सकता है
-कुणाल शाह, सीईओ, क्रेडतेजी से बढ़ते टेक डेवलपमेंट में कर्मचारियों की नौकरी बचाने के लिए कंपनियों को उन्हें अप-स्किल करने पर खर्च करना चाहिए।
-नितिन कामथ, सीईओ, जेरोधा
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
- 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- फेसबुक एड, गूगल एड
- यूट्यूब मार्केटिंग, डिजाइन
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
- एडवांस एक्सेल, जॉब इंटरव्यू स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसे कम्प्लीमेंट्री कोर्स फ्री
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के नये बैच 12 फरवरी 2024 से शुरू किये जा रहे हैं। सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट प्रदान करेगा। साथ ही 8 फरवरी को दाखिला लेने वाले युवाओं को कोर्स फीस में 3000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। एडमिशन में सहायता के लिए पाठक 09310414677 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
यहां रहने वाले युवा, इन नंबरों पर करें संपर्क
नोएडा | 9310414677 |
रायबरेली | 9415171179 |
वाराणसी | 7905375651 |
गाजियाबाद | 9319223347 |
हल्द्वानी | 7895701331 |
जयपुर | 8690476764 |
पंजाब | 9814817104 |
हिमाचल प्रदेश | 9317000345 |
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।