बॉलीवुड में हमेशा ही देशभक्ति पर फिल्में बनती आई हैं। इन फिल्मों के गाने देशवासियों के अंदर जोश भर देता है। तो आइये, आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ बाॅलीवुड गानों के बारे में, जो आपको इस गणतंत्र दिवस पर ज़रूर सुनना चाहिए।
‘मेरा रंग दे बसंती चोला’
‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ का हिट गाना ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ काफ़ी पॉपुलर गाना है। ये गाना सुनकर देशभक्तों के अंदर जोश भर जाता है।
‘संदेशे आते हैं’
देश की सीमा पर खड़े सैनिक को भी अपने घर की याद आती है, लेकिन वह अपने घर और परिवार को छोड़ भारत माता के प्रति ही अपना जीवन समर्पित करते है। कुछ ऐसा ही इस गाने में दिखाया गया है जिसे सुनकर हर किसी की आंखें भर आती है।
‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’
ये गाना 2004 में आई फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का है। जिसे सुनकर आपको रगों में देशभक्ति दौड़ेगी।
‘तेरी मिट्टी’
2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह गाना बेहद ही हिट हुआ था। इस गाने में देश के प्रति प्राण देने की भावना को बहुत ही खूबसूरत ढंग से दर्शाया गया है।
‘कर चले हम फिदा जाने तन साथियों’
यह गीत 1964 में आई फिल्म हकीकत का है जिसमें एक सैनिक के मन का अंतिम संदेश दिया गया है। आज भी लोग इस गाने को खूब सुनते है।
‘ऐ वतन’
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ का ऐ वतन भी रिपब्लिक डे के लिए एक परफेक्ट सॉन्ग है।
‘चक दे इंडिया’
सुखविंदर सिंह की आवाज में गाया गया शाह रुख खान की फिल्म का गाना ‘चक दे इंडिया’ का टाइटल ट्रैक भी आप इस खास मौके पर सुन सकते हैं।