Search
Close this search box.

स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश पटनायक ने कहा कि देश में 40 सी-295 विमानों का उत्पादन गेम चेंजर साबित होगा। इससे भारत में विश्वस्तरीय एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा, जो भविष्य में देश में अन्य विमानों के निर्माण के लिए बेहद अहम साबित होगा। भारतीय वायुसेना को बुधवार को पहला सी-295 एयरबस विमान मिल गया है। Trending Videos पटनायक ने कहा कि फिलहाल भारत में निजी एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है, जबकि सभी बड़े देशों में यह पहले से उपलब्ध है। सी-295 परियोजना भारत में एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगी और यह एक नई व्यवस्था की शुरुआत होगी। परियोजना के समय पर क्रियान्वयन के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय कर रहे पटनायक ने कहा, समृद्ध एयरोस्पेस उद्योग के विकास से भारत को भविष्य में विभिन्न प्रकार के विमानों के निर्माण व खरीद में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि भारत ने दो साल पहले एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी के साथ 21,935 करोड़ रुपये में विमान खरीद का समझौता किया था। इसके तहत कंपनी 2025 तक 16 विमान तैयार करके भारतीय वायुसेना को सौंपेगी। ये विमान स्पेन के सेविले में स्थित कंपनी की फाइनल असेंबली लाइन में तैयार होंगे। 2026 में भारत में बनेगा पहला सी-295 विमान औद्योगिकी साझेदारी के तहत 40 सी-295 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) तैयार करेगी। मेक इन इंडिया पहल के तहत इन विमानों का उत्पादन वडोदरा में किया जाएगा। टीएएसएल सितंबर 2026 में पहले सी-295 विमान का निर्माण कर लेगी। भारतीय वायुसेना को इस श्रेणी का आखिरी विमान अगस्त 2031 तक प्राप्त होगा। यह पहला सैन्य विमान होगा, जिसका उत्पादन निर्माण भारत में किसी निजी कंपनी की तरफ से किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा की आधारशीला रखी थी। एवरो-748 की जगह लेंगे सी-295 विमान भारतीय वायुसेना के परिवहन बेड़े में फिलहाल एवरो-748 विमान हैं, जिन्हें छह दशक पहले शामिल किया गया था। सी295 विमान इन्हीं की जगह लेंगे। दुनिया के 39 देशों की तरफ से सी-295 विमानों के 280 ऑर्डर दिए जा चुके हैं। टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट के लिहाज से यह बेहतरीन विमान है, जिसमें 71 सैनिकों और 50 पैराट्रूपर को ले जाया जा सकता है। सी-295 की दुनिया की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी वायुसेना भारत में सी-295 परिवहन विमानों के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हैदराबाद स्थित मेन कंस्टीचुएंट एसेंबली (एमसीए) फैसिलिटी में विमान के घटकों (पुर्जा) का निर्माण शुरू हो गया है। उन्हें हैदराबाद से वडोदरा स्थित फाइनल एसेंबली लाइन (एफएएल) लाया जाएगा, जहां विमान को अंतिम रूप दिया जाएगा। संभावना है कि भारत में विमानों के उत्पादन से पहले उसके पुर्जों का निर्माण करने वाली कंपनियां अपनी सुविधाएं स्थापित करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी विमानों की आमद के बाद भारतीय वायुसेना सी-295 की दुनिया की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी।

Share:

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘जाने जां’ को लेकर चर्चा में हैं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वहीं, अभिनेता विजय वर्मा भी इस सीरीज में अहम किरदार में हैं। इस बीच एक साक्षात्कार के दौरान जयदीप अहलावत ने शाहरुख खान संग काम करने का अपना अनुभव साझा किया है।

Jaane Jaan actor Jaideep Ahlawat forgot he was an actor while doing scene with Shah Rukh Khan in Raees

सिनेमा के दोनों दिग्गज स्टार साल 2017 में आई फिल्म ‘रईस’ में नजर आए थे। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जयदीप ने कहा कि उन्होंने ‘रईस’ केवल शाहरुख खान के लिए की थी। इसके साथ ही उन्होंने किंग खान संग अपने पहले शॉट के बारे में याद करते हुए कहा, ” “मेरे पहले सीन के लिए कॉल टाइम सुबह 9.40 बजे था। मैं बैठा हुआ था, तभी अचानक खान साहब अंदर आए और पूरा माहौल बदल गया और हमने एक-दूसरे का अभिवादन किया। मैं उन्हें देखता रहा फिर हमने रिहर्सल की, अपनी लाइनें बोलीं।’

Jaane Jaan actor Jaideep Ahlawat forgot he was an actor while doing scene with Shah Rukh Khan in Raees

किंग खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,  “लेकिन जब वास्तविक शुरुआत हुई, तो किंग खान अभिनेता किंग खान बन गए। मैं बस उसे देखता रहा और सोचता रहा मैंने यह चेहरा लाखों बार देखा है और मैं दर्शक बन गया, मैं भूल गया कि मैं एक अभिनेता हूं। मैं अपने जीवन में केवल एक बार ही पहली बार चौंका हूं और यह उसके साथ था।”

Jaane Jaan actor Jaideep Ahlawat forgot he was an actor while doing scene with Shah Rukh Khan in Raees

अभिनेता ने आगे कहा कि वह शाहरुख को परफॉर्म करते हुए देखकर इतने रोमांचित हो गए थे कि वह सीन पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे थे, जिसे शाहरुख समझ गए और यूनिट से पांच मिनट के ब्रेक के लिए कहा। तब तक जयदीप शाहरुख के साथ इस दृश्य को आसानी से करने के लिए काफी सहज हो गए थे।

Jaane Jaan actor Jaideep Ahlawat forgot he was an actor while doing scene with Shah Rukh Khan in Raees

जयदीप ने कहा कि उन्होंने शाहरुख से कई सवाल पूछे। हालांकि, शॉट के बाद जयदीप ने कहा कि शाहरुख अगले तीन दिनों तक उनकी टांग खींचते रहे। उन्होंने कहा, ‘जहां भी तेरी एक्टिंग खराब होगी, मेरा रिएक्शन शॉट डाल देंगे टेंशन मत ले!”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news