घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (16 अगस्त) को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली दिखी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 65,100 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी तरफ निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ 19,350 के नीचे फिसल गया। सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 157.28 (0.24%) अंकों की गिरावट के साथ 65,244.64 जबकि निफ्टी में 61.45 (0.32%) अंकों की गिरावट के साथ 19,373.10 अंकों के स्तर कारोबार होता दिख रहा है।
बुधवार को शुरुआती सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
गो फर्स्ट की उड़ानें 18 अगस्त तक स्थगित
गो फर्स्ट एयरलाइन ने परिचालन कारणों का हवाला दते हुए 18 अगस्त 2023 तक अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि हमने परिचालन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए आवेदन दिया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम फिर से बुकिंग करने के लिए सक्षम होंगे।