देश में डीजल सर्वाधिक खपत वाला ईंधन है और कुल मांग में इसका 20% हिस्सा है। पेट्रोल की बिक्री 3.4% बढ़कर 29 लाख टन रही। अप्रैल में डीजल की खपत 6.7% और मई में 9.3% बढ़ी थी। इस दौरान गर्मी से कृषि क्षेत्र में मांग बढ़ गई थी।
मानसून के शुरू होते ही कृषि क्षेत्र में मांग घटने और वाहनों की आवाजाही कम होने से जून में डीजल की मांग घट गई। यह सालाना आधार पर 3.7 फीसदी कम होकर 71 लाख टन रही। देश में डीजल सर्वाधिक खपत वाला ईंधन है और कुल मांग में इसका 20% हिस्सा है। पेट्रोल की बिक्री 3.4% बढ़कर 29 लाख टन रही। अप्रैल में डीजल की खपत 6.7% और मई में 9.3% बढ़ी थी। इस दौरान गर्मी से कृषि क्षेत्र में मांग बढ़ गई थी। मई में डीजल की बिक्री 70.9 लाख टन रही थी। जून में पेट्रोल की खपत कोविड के समय की तुलना में 33.5 फीसदी अधिक रही है, जबकि कोविड से पहले की तुलना में 20.6 फीसदी ज्यादा रही।
हाउसिंग लोन का हिस्सा बढ़कर 14 फीसदी के पार
मुंबई। बैंकों के कुल कर्ज में हाउसिंग लोन का हिस्सा 11 वर्षों में बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया है। 2012 में यह 8.6% पर था। रिजर्व बैंक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में हाउसिंग क्षेत्र की बिक्री 21.6% बढ़ी है। 11 वर्षों में व्यावसायिक रियल एस्टेट को दिए गए कर्ज का हिस्सा तीन फीसदी से कम रहा है।