Search
Close this search box.

दर्दनाक चीखों से दहला गांव, राहुल के सिर थी मौत सवार; कोई भी न कर सका सामना

Share:

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। रास्ते के विवाद में बाप-बेटे और बहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला कस्बा करहल के गांव नगला अतिराम का है। यहां का  रहने वाला राहुल इस कदर गुस्से में था, कि उसने गांव से करीब डेढ़ किलो मीटर पहले रास्ते में चाचा कायम सिंह को गोली मार दी। इसके बाद तमंचा लेकर उनके घर आ गया और परिजन पर भी एक के बाद कई गोलियां चलाईं। अंधाधुंध फायरिंग में उसके बाबा और भाभी की भी मौत हो गई। सरोजनी देवी गोली लगने से घायल हो गईं।

ग्रामीणों में खामोशी 

थाना करहल क्षेत्र के गांव नगला अतिराम में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में खामोशी छाई हुई है। रास्ते का विवाद ने आखिर अचानक से खूनी रूप कैसे ले गया। पुलिस अब इन सब सवालों का जवाब तलाश रही है। रविवार को हुए विवाद के बाद सोबरन का पुत्र राहुल बेहद गुस्से में था। सोमवार को गुस्से में भरे राहुल ने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रास्ते में कायम सिंह को एक दुकान पर खड़ा देखा तो आग बबूला हो गया।
सिर में मारी गोली
उसने तमंचा से कायम सिंह के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इतने पर भी उसका गुस्सा नहीं थमा। डेढ़ किलोमीटर का रास्ता तय कर वह कायम सिंह के घर पहुंच गया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान घर के बाहर मौजूद बाबा रामेश्वर दयाल व भाई वीकेश की पत्नी की भी मौत हो गई। सरोजनी भी गोली लगने से घायल हो गई।

फैल गई दहशत

ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी दहशत में आ गए। आरोपी के जाने के बाद आकर देखा तो कायम के घर बाहर पुत्र व भतीजे की बहू के शव पड़े हुए थे। वहीं, सरोजनी दर्द से तड़प रही थी। घटना के बाद ही परिजन में चीख पुकार मची हुई है।

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
नगला अतिराम में तीन लोगों की हत्या की घटना के बाद फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच करने पहुंची। खोजी श्वान ने घटनास्थल पर सुरागकशी की। फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। मौके से पुलिस को कुछ कारतूस के खाली खोखे भी मिले।

वाकई में तमंचा था या कुछ और

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि हत्याकांड में आरोपी राहुल ने तमंचा का इस्तेमाल किया। लेकिन जिस तरह से तीन लोगों की हत्या व एक महिला गोली लगने से घायल हुई। इस तरह के हत्याकांड में एक तमंचे का प्रयोग होने की बात खटकती है। हो सकता है कि आरोपी के पास कोई दूसरा हथियार हो। इस संभावना से भी अभी पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news