Search
Close this search box.

एसपी कौशाम्बी पर नौकरानी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, डीजीपी के निर्देश पर बनाई गई तीन सदस्यीय जांच समिति

Share:

कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर उनके घर काम करने वाली महिला ने यौन शोषण का आरोप लगा दिया है। कहा कि शराब के नशे में साहब ने गलत काम के लिए दबाव बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर चार तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो चार दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।

कौशाम्बी में सोमवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर उनके ही आवास में काम कर चुकी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। कहा कि शराब के नशे में एसपी ने गलत काम के लिए दबाव बनाया। एसपी का कहना है कि चोरी करते हुए पकड़े जाने के कारण महिला बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

वहीं, एडीजी जोन भानु भाष्कर ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आईजी रेंज चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला और सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को भी शामिल किया गया है। यह समिति चार दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

महिला कौशाम्बी की ही रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से काम कर रही थी। उसका आरोप है कि एक दिन साहब ने घर पर मछली बनवाई और शराब पी। फिर कमरे में पानी रखने को कहा। वह पानी रखकर जाने लगी तो गलत काम का दबाव बनाया। महिला के आरोप का वीडियो भी वायरल हुआ।

एसपी कौशाम्बी का कहना है कि छोटेलाल यादव नाम के फॉलोअर ने मेरी 86 वर्षीय बीमार मां की देखभाल के लिए महिला को भांजी बताकर रखवाया था। पिछले कुछ समय से लगातार आवास से सामान चोरी हो रहे थे। करीब 10 दिन पहले पत्नी के कपड़े और सोने की पायल चोरी हो गई। इसके बाद ही महिला व फॉलोअर को हटा दिया गया था। इसी को लेकर वह बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news