मंगलवार सुबह हवा की रफ्तार थमी रहने के साथ ही धूप भी तीखी हुई। इस वजह से गर्मी भी बढ़ गई है। इधर तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी गई। पिछले सप्ताह 41 डिग्री सेल्सियस तक जो तापमान पहुंच गया था, वो अब 42 पहुंच गया है।
वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार की शाम आंधी के बाद से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला। मंगलवार सुबह हवा की रफ्तार थमी रहने के साथ ही धूप भी तीखी हुई। इस वजह से गर्मी भी बढ़ गई है। इधर तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी गई। पिछले सप्ताह 41 डिग्री सेल्सियस तक जो तापमान पहुंच गया था, वो अब 42 पहुंच गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। जिस तरह का मौसम बना है, 15 मई के बाद मौसम में बदलाव बने रहने की संभावना है।
सोमवार शाम को भी गर्मी से निजात नहीं मिली। अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस की जगह सोमवार को 41.2 रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि दस जून के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। धूल भरी आंधी के भी आसार हैं।