Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी बनने का मौका, RIE और ESIC में भी निकलीं नौकरियां

Share:

UPSC CSE Prelims 2023 Exam Center यहां संपर्क करें उम्मीदवार

आयोग ने कहा कि परीक्षा केंद्र बदलने के इच्छुक उम्मीदवार 17 मई, 2023 को दोपहर 12 बजे से 19 मई, 2023 को शाम पांच बजे तक 011-23070641, 23381073, 23384508 और 23387876 पर यूपीएससी से संपर्क कर सकते हैं।

Jobs Live : UPSC CSE Prelims 2023 Exam Center Changed

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उन उम्मीदवारों को वैकल्पिक केंद्र देने का फैसला किया है, जिन्हें 28 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए मणिपुर के इंफाल में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था।

GOVT Jobs APSC FMO Recruitment 2023

असम लोक सेवा आयोग की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है, जो असम लोक सेवा आयोग (APSC) की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर पूरी की जा सकती है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून, 2023 तक पूरी की जा सकती है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने भर्ती प्रक्रिया के तहत वित्तीय प्रबंधन अधिकारी पद पर 103 भर्ती करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख 10 हजार रुपये तक की मंथली सैलरी मिलेगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news