मेरठ में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज मतदान जारी है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाता शुरुआत में मतदान केंद्रों पर कम पहुंच रहे हैं। नगर पंचायत करनावल में उधम सिंह की कुख्यात उधम सिंह की बेटी फर्जी एजेंट का कार्ड लेकर घूमती पकड़ी गई।
मेरठ में नगर पंचायत करनावल में चेयरमैन पद की उम्मीदवार उधम सिंह की पत्नी पुष्पा निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। उधम सिंह की बेटी एजेंट का फर्जी कार्ड बनवा कर बूथों पर घूम रही थी। चेकिंग के लिए पहुंचे सरूरपुर थाना प्रभारी ने उधम सिंह की बेटी को रोककर पूछताछ की और कार्ड चेक किया।
कार्ड किसी देवेंद्र के नाम का बना हुआ था देवेंद्र का नाम काटकर उधम सिंह की बेटी ने अपना नाम डाला हुआ था। जिस पर थाना प्रभारी ने उन्हें फटकार लगाई अवकार्ड को अपने पास रख कर उसे घर जाने के लिए कहा।
हालांकि उधम सिंह की बेटी ने कार्ड को एसडीएम के द्वारा ही बनाने की बात कही। जिसको लेकर उधम सिंह की बेटी और थाना प्रभारी के बीच काफी देर तक नोकझोक हुई। नोकझोंक के चलते थाना प्रभारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया और एजेंट के फर्जी कार्ड के बारे में बताया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कार्ड की जांच पड़ताल की और उसके फर्जी पाए जाने पर उधम सिंह की बेटी को घर में बैठने की सलाह दी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा से उसे शाम तक गांव में घूमते हुए देखा गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।