द केरल स्टोरी जब से रिलीज हुई है, उसके बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रदर्शन पर अब रोक लगा दी है, इसका ऐलान उन्होंने हाल ही में किया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ममता ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए फिल्म द केरल स्टोरी पर रोक लगाई गई थी, क्योंकि फिल्म में दिखाई गई चीजें राज्य की व्यवस्था के लिए घातक हो सकती हैं। इस फैसले के बाद राज्य के हर सिनेमाघर में फिल्म पर रोक लगा दी गई है। द केरल फाइल पर बैन लगने के बाद जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को लेकर तंज कसा है।
कई राज्यों में हुई फिल्म बैन
इस फिल्म को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रही है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर राजनीति ने भी तुल पकड़ लिया है। बंगाल से पहले तमिलनाडु में भी इस फिल्म को बैन किया जा चुका है। हालांकि कई राज्य की सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की है।
विवेक ने ममता को लेकर किया ट्वीट
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट साझा किया है। इस ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी का एक वीडियो भी अटैच किया है। निर्देशक ने ट्वीट साझा करते हुए लिखा है- बहुत जरूरी, इस वीडियो में मुझे लगता है कि ममता दीदी मेरे बारे में बात कर रही हैं। हां मैं खिलाफत के भड़काए गए डायरेक्ट एक्शन नरसंहार के बचे लोगों का साक्षात्कार करने के लिए बंगाल आया था, और नेपाल की पाठ की भूमिका। तुम डरे क्यों हो? द कश्मीर फाइल्स नरसंहार और आतंकवाद के बारे में था।
मानहानि का कर सकते हैं मुकदमा
आपको क्या लगता है कि यह कश्मीरी लोगों को बदनाम करने के लिए किस आधार पर किया गया था? आप किस आधार पर इतनी दुर्भावना से कहते हैं कि इसे एक राजनीतिक दल के जरिए वित्तपोषित किया जाता है? मैं आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा और नरसंहार खंडन का मामला क्यों न दर्ज करूं? और फिल्म को द दिल्ली फाइल्स कहा जाता है न कि बंगाल फाइल्स और कोई मुझे चुप नहीं करा सकता है।
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए सवाल
आपको बता दें कि सोमवार के दिन ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का बुलाई थी। उस दौरान उन्होंने द केरल स्टोरी को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि द कश्मीर फाइल्स क्यों बनी? द केरल स्टोरी क्यों बनी? जो कि कहानियों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।