Search
Close this search box.

खुदरा निवेशकों का औसत निवेश घटकर 68321 रुपये; 675 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण मानक होगा लागू

Share:

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, खुदरा निवेशकों के खातों का औसत आकार मार्च, 2022 में 70,199 रुपये था। मार्च, 2023 में यह 68,321 रुपये रह गया।

म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों का औसत निवेश मार्च में तीन फीसदी घटकर  68,321 रुपये रह गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, खुदरा निवेशकों के खातों का औसत आकार मार्च, 2022 में 70,199 रुपये था। मार्च, 2023 में यह 68,321 रुपये रह गया। आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान संस्थागत निवेशकों का निवेश 10.11 करोड़ रुपये प्रति खाता रहा।

675 उत्पादों के लिए जरूरी गुणवत्ता नियंत्रण मानक होगा लागूः गोयल
विभिन्न क्षेत्रों के 675 उत्पादों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड 14 मंत्रालयों के विचाराधीन हैं। इस प्रयास का उद्देश्य घटिया उत्पाद के आयात को रोकना और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है। गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) के तहत उत्पादों का उत्पादन, व्यापार या आयात भारतीय मानक ब्यूरो के गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप और बीआईएस मार्क के बिना नहीं किया जा सकता है।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा, इस साल अब तक 316 उत्पादों के लिए 58 मसौदा क्यूसीओ प्रगति के विभिन्न चरणों में हैं। 2015 से 2022 के बीच 387 उत्पादों के लिए ऐसे 101 ऑर्डर जारी हुए। 1947 से 2014 के बीच 106 उत्पादों के लिए सिर्फ 14 क्यूसीओ थे।

ड्रोन-ईवी के लिए गुणवत्ता मानक होंगे विकसित
गोयल ने कहा, सरकार ड्रोन व ई-वाहनों (ईवी) के लिए जरूरी गुणवत्ता मानक विकसित करने पर काम कर रही है। कृषि उद्देश्यों के लिए मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) ड्रोन विकसित किए गए हैं। अब यूएवी का उपयोग सामान्य जरूरतों और साइबर सुरक्षा परीक्षण जरूरतों के लिए किया जा रहा है। इसी तरह, ईवी के चार्जिंग इन्फ्रा पर भी काम चल रहा है।
675 उत्पादों के लिए जरूरी गुणवत्ता नियंत्रण मानक होगा लागू: गोयल
नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों के 675 उत्पादों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड 14 मंत्रालयों के विचाराधीन हैं। इस प्रयास का उद्देश्य घटिया उत्पाद के आयात को रोकना और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है। गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) के तहत उत्पादों का उत्पादन, व्यापार या आयात भारतीय मानक ब्यूरो के गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप और बीआईएस मार्क के बिना नहीं किया जा सकता है।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा, इस साल अब तक 316 उत्पादों के लिए 58 मसौदा क्यूसीओ प्रगति के विभिन्न चरणों में हैं। 2015 से 2022 के बीच 387 उत्पादों के लिए ऐसे 101 ऑर्डर जारी हुए। 1947 से 2014 के बीच 106 उत्पादों के लिए सिर्फ 14 क्यूसीओ थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news