लगातार तीसरे दिन पारा 44 डिग्री के पार रहा तथा गर्म हवाओं से लोग हलकान रहे। मुश्किल यह भी कि अभी दो दिन राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही के तो आसार हैं लेकिन तापमान में कमी की उम्मीद नहीं है।
लगातार तीसरे दिन पारा 44 डिग्री के पार रहा तथा गर्म हवाओं से लोग हलकान रहे। मुश्किल यह भी कि अभी दो दिन राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही के तो आसार हैं लेकिन तापमान में कमी की उम्मीद नहीं है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो बुधवार को पारा 44.5 डिग्री पर पहुंच गया। सूरज की तीखी धूप के बीच गर्म हवाओं ने लोगों को और परेशान किया। गर्मी को देखते हुए ज्यादातर स्कूल दिन में 12 बजे तक बंद हो गए थे लेकिन उस समय भी गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बच्चों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहने एवं बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तापमान में कुछ कमी आएगी लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी।
गर्मी ने बढ़ाई उमस, बिजली ट्रिपिंग से परेशान लोग
उमस भरी गर्मी के बीच बिजली का संकट भी गहराता जा रहा है। अप्रैल के महीने से ही बिजली की मांग बढ़ने से ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। इससे विभागीय अधिकारी भी परेशान हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रांसफार्मर, जंपर, केबल और पैनल बॉक्स में खराबी की शिकायतें आ रही हैं। कई मोहल्लों में पूरे दिन में 8-10 बार बिजली ट्रिप हो रही है। साथ ही रात में भी बिजली ट्रिपिंग से जूझना पड़ता है। कभी कभी तो बिजली पांच मिनट के भीतर ही बहाल हो जाती है लेकिन कई बार बिजली आने में घंटों लग जाते हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार छोटे-छोटे फाल्ट के कारण बिजली गुल होती है, और आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। तेलियरगंज उपकेंद्र से संचालित होने वाली सीता नर्सरी की बिजली पर स्थानीय निवासी अजय राज ने बताया कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या को करीब एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है, दिनभर में 8-10 बार तो बिजली गुल हो ही जाती है। मुट्ठीगंज के रहने वाले अतुल केसरवानी ने कहा कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या से दो से तीन दिन से परेशान हैं। जबसे 24 घंटे बिजली मिलने लगी है अधिकांश घरों में इनवर्टर तक नहीं लगे हैं।
इसकी वजह से सुबह-सुबह बिजली गुल होने से सबकी नींद खराब होती है। वहीं रात के समय में बिजली के ट्रिप होने से कई घरों में अंधेरा छा जाता है। यही हाल कटरा, बघाड़ा, एलनगंज, राजापुर, गोविंदपुर आदि मोहल्लों का है। जहां उपभोक्ताओं को बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में मुख्य अभियंता ने कहा कि जिन इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या है वहां पर विशेष टीम का गठन कर लाइन की जांच कराई जाएगी, ताकि विभाग की ओर से जो निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है वो उपभोक्ताओं को मिल सके।