Search
Close this search box.

उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV:गली में भागते उमेश को शूटर ने पकड़ा, गुड्‌डू मुस्लिम ने झोले से बम निकालकर सिपाही पर फेंका

Share:

उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV सामने आया है। 32 सेकंड का यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है। इसमें गोली लगने के बाद उमेश गली में भगाते दिखाई दे रहे हैं। तभी पीछे एक शूटर आकर उन्हें पकड़ लेता है। गर्दन पकड़कर उमेश को झुका देता है। फिर उमेश भागने लगते हैं। तभी एक शूटर पीछे से आकर उमेश पर फायर कर देता है। वहीं, सिपाही गली से उमेश के घर की तरफ भागता है। पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्‌डू मुस्लिम आता है। वह बम सिपाही पर फेंक देता है। बम फटने के बाद फुटेज बंद हो जाता है।

उमेश पाल को खींचता हुआ बदमाश गुलाम मोहम्मद है। पीछे से असद आकर दो गोली चलाता है।

20 दिन बाद सामने आया CCTV
उमेश हत्याकांड के बाद यह फुटेज 20 दिन बाद सामने आया है। इसके पहले जितने भी फुटेज समाने आए थे वह गली के बाहर, जहां उमेश पर हमला हुआ था वहां के थे। हमले में उमेश और उनके दोनों गनर संदीप और राघवेंद्र भी मारे गए थे। उमेश का घर इसी गली में 40 मीटर अंदर है। सड़क से उनके घर का यह एकमात्र रास्ता है। गोली लगने के बाद उमेश जिस घर में घुसे वह उनके भाई का है। उमेश अंदर जाकर सोफे पर बैठ गए थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही वह बेसुध होकर गिर पड़े थे। वहीं, जिस सिपाही पर बम फेंका था उसकी भी मौत हो गई थी।

वीडियो में गोलीबारी से घबराकर भागती नजर आ रही लड़की उमेश पाल के परिवार की है।

5 शूटर्स पर 5-5 लाख का इनाम, अभी पकड़ से बाहर
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 शूटरों पर इनाम की राशि सोमवार रात को बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपए कर दी गई थी। यह राशि शुरुआत में 50 हजार थी, फिर 2.5 लाख हुई। सूत्रों के मुताबिक, SOG, STF और यूपी पुलिस की 22 टीमें इन्हें पकड़ने के लिए 2 देश (नेपाल-थाइलैंड) , 8 राज्य, 13 जिलों में 500 जगह छापेमारी की। लेकिन, हत्याकांड को लीड करने वाले अतीक अहमद का बेटा असद, मुस्लिम गुड्‌डू, गुलाम, अरमान और साबिर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिन राज्यों में छापेमारी की गई है उनमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब, महाराष्ट्र हैं।

पुलिस को मिल फुटेज में उमेश के घर की गली में सिपाही भागता हुआ दिख रहा है। गुड्‌डू मुस्लिम उसके ऊपर बम फेंकता है।

हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं। 3 टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। जबकि 4 टीमें पूछताछ और तलाशी के दौरान मिलने वाली अहम जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हैं।

अभी तक दो एनकाउंटर, 3 मददगारों के घर जमींदोज किए
अभी तक क्रेटा कार चलाकर असद को घटनास्थल तक लाने वाले अरबाज, पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर बुलडोजर चला।

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को दो महिलाओं की तलाश है। अतीक की पत्नी शाइस्ता पर जहां हत्या की साजिश में सीधे शामिल होने का आरोप है। वहीं रुखसार पर आरोप है कि हत्याकांड में प्रयुक्त कार उसी के नाम पर थी। हत्याकांड के दूसरे दिन से दोनों महिलाएं लापता हैं। पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news