Search
Close this search box.

गोरखपुर में ‘तमंचे पर डिस्को’ का VIDEO:शामियाना में आज तोहरे चलते गोली…गाने पर कीचड़ में किया डांस, खुलेआम लहराया असलहा

Share:

गोरखपुर से तमंचा लहराते हुए डांस का वीडियो सामने आया है। इसमें भोजपुरी सॉन्ग ‘चली शामियाना में आज तोहरे चलते गोली…’ की धुन पर 8-10 लोग कीचड़ में थिरक रहे हैं। उनके बीच में एक शख्स तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा है। ये वीडियो चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर में होली के दिन का बताया जा रहा है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो परमेश्वरपुर गांव में होली के दिन का है।

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कीचड़ में लोट-लोट कर डांस कर रहे हैं। उनमें कुछ कम उम्र के बच्चे भी हैं। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि वीडियो के जरिए युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा।

सख्ती का नहीं दिख रहा असर
हाल के दिनों में कई नाबालिग असलहों के शौक के चक्कर में नकली असलहे के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर चुके हैं। कई मामलों में 18 व 19 की उम्र के युवकों को जेल भी भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, एडीजी अखिल कुमार के आदेश पर दो साल पहले अवैध असलहों के खिलाफ अभियान चला। इसे ऑपरेशन तमंचा का नाम दिया गया। इसका असर भी रहा। कई बदमाश दबोचे गए और 2022 में गोरखपुर जोन में 4,132 असलहे भी बरामद कर लिए गए।

असलहा पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दावा किया कि तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जल्द ही तस्करों को भी दबोचा जाएगा। लेकिन, ऐसा होता कभी नहीं। इसे गंभीरता से लेते हुए नए साल की शुरुआत होते ही एडीजी ने ऑपरेशन तमंचा- 2 चलाने का आदेश दिया।

इसका मकसद है कि असलहा तस्करों को पकड़ा जाए, ताकि अवैध असलहे जिले में आ ही ना पाए। लेकिन इसकी भी शुरुआत में सिर्फ असलहों के इस्तेमाल करने वाले ही दबोचे जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद पुलिस की सख्ती का असर नहीं दिख रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news