कोविड के बाद से युवाओं में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें खेलते समय या तो डांस करते समय अटैक से मौत हो गई। गुरुवार को सूरत में इसी तरह की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां योगा और एरोबिक्स करते समय एक 44 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई।
पत्नी एरोबिक्स सिखाती हैं
जानकारी के मुताबिक किरण चौक के पास गजानन एरोबिक्स एंड योगा क्लब में मुकेश भाई की पत्नी पायल मेंदपरा एरोबिक्स सिखाती हैं। हीरा कारखाने में काम करने वाले मुकेश मेंदपरा छुट्टी होने के कारण पत्नी के साथ ही योगा सीखने के लिए चले गए। यहां योगा करते समय उन्हें एसिडिटी की समस्या हुई। बेचैनी बढ़ने और सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
योग करते समय पेट में जलन जैसी समस्या हुई थी
इस योगा क्लब को चलाने वाले भरत भाई खूंटे ने बताया कि मुकेश की पत्नी इस क्लब में एरोबिक्स सिखाती हैं। छुट्टी के दिन मुकेश अपनी पत्नी के साथ यहां योगा सीखने के लिए आ जाते थे। सुबह जब यहां आए थे तो उनके पेट में जलन और एसिडिटी जैसी समस्या हो रही थी।
इनको खेलते समय आया था अटैक
29 जनवरी: वराछा के 26 वर्षीय प्रशांत कांतिभाई भारोलिया की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई थी।
30 जनवरी: राजकोट के एक कॉलेज में पढ़ाई करने वाले 21 वर्षीय विवेक कुमार की फुटबॉल खेलते समय मौत हो गई थी।
5 फरवरी: जहांगीरपुरा के रहने वाले और ओलपाड कोर्ट में काम करने वाले एडवोकेट अतुल पटेल के 27 वर्षीय बेटे की क्रिकेट खेलते समय अटैक आने से मौत हो गई।
15 फरवरी: राजकोट में 40 वर्षीय भरत बरैया क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था, तभी सीने में तेज दर्द हुआ और मौत हो गई।
19 फरवरी: राजकोट में क्रिकेट खेलते समय 31 वर्षीय जिग्नेश चौहान नाम का युवक अचानक गिर गया। फिर उसकी मौत हो गई।
5 मार्च: ओलपाड में क्रिकेट खेलते समय निमेष आहिर अचानक बेहोश हो गया। इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका।