Search
Close this search box.

शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के विरोध में छह दिनों से चल रहे धरने को मंत्री ने करवाया समाप्त

Share:

रायवाला में देशी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने के विरोध में बीते छह दिनों से चल रहे धरने को कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने समाप्त करवा दिया है।शुक्रवार को अग्रवाल ने कहा कि शराब की दुकान किसी भी कीमत पर स्कूल मार्ग अथवा उसके समीप हरगिज नहीं खोली जाएगी। इसी मार्ग से महिलाओं का भी आवागमन होता है, ऐसे में यहां अपराध बढ़ने की भी संभावना है। उन्होंने मौके पर दूरभाष के जरिये जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार से वार्ता की और ग्रामीणों की सहमती के बिना दुकान शिफ्ट करने की योजना पर नाराजगी जताई।

उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल इस सम्बंध में कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान किसी भी सूरत में अन्यत्र जगह पर शिफ्ट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कढ़ाई से इसका पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अग्रवाल ने ग्रामीणों का पिछले छह दिनों से चल रहा धरना समाप्त कराया। इस मौके पर धरने के नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार ने कहा कि कैबिनेट व क्षेत्रीय विधायक ने सदैव जनता की समस्या का निदान किया है और ज्वलंत विषयों पर त्वरित गति से कार्यवाही भी की है। इसी समर्पण भाव के चलते जनता हर बार चुनाव में उनके जीत का अंतर बढ़ाती है। धरना दे रहे सभी ग्रामीणों ने मंत्री अग्रवाल का आभार जताया। मंत्री के समर्थन में जिंदाबाद के नारे भी लगाये गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news