Search
Close this search box.

3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, पीछे पुलिस चिल्लाती रही रोक दो…फिर भी नहीं माना

Share:

मेरठ के दिल्ली रोड पर रविवार रात बड़ी घटना हो गई। यहां एक कंटेनर ने कार को टक्कर मारी। कार चालक कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया तो दोनों में बहस हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने कार को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। कार सवार तीन युवकों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। पुलिस और राहगीर कंटेनर का पीछा करते रहे। लेकिन ड्राइवर कार को घसीटता रहा।

अब आपको पूरी घटना पढ़वाते हैं…

परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल कुमार टेंट कारोबारी हैं। वह रविवार को अपनी शेव्रोले कार से शहर आए थे। उनके साथ में वर्कर राजेश, विजय और अनिल भी था। ये चारों लोग देर रात एक साइट से घर लौट रहे थे। तभी मंडी की ओर से आ रहे कंटेनर ने टाटा एस (छोटा हाथी) में टक्कर मारने के बाद अनिल की कार में टक्कर मार दी।

कार को टक्कर मारने के बाद भी कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। वह लगभग 2 किलोमीटर तक उसे घसीटता रहा।

बहस के बाद गुस्से में कंटेनर ड्राइवर कार को घसीटने लगा
उसके बाद कार चला रहे कारोबारी अनिल गाड़ी से उतर गए। कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने कंटेनर चालक को गाड़ी तरीके से चलाने को कहा। इतने पर कंटेनर चालक भड़क गया। दोनों में बहस होने लगी। इसके बाद कंटेनर चालक ने गुस्से में गाड़ी बढ़ा दी और कार को घसीटने लगा। अनिल ने साइड हटकर खुद को बचाया और उनके वर्कर कार में फंस गए। कारोबारी दौड़ते हुए चिल्लाता रहा लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।

लोगों ने चालक की जमकर पिटाई की
कार में फंसे तीनों लोग चिल्लाते रहे। कंटेनर ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए गिड़गिड़ाते रहे। इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो किसी तरह तीनों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। पीआरवी टीम और राहगीरों ने कंटेनर का पीछा किया। उसे रोकने के लिए कहते रहे। लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक नशे की हालत में था। करीब 5 मिनट बाद कंटेनर की टक्कर मेट्रो पिलर से हो गई।

आरोपी कंटेनर ड्राइवर अमिल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

कंटेनर रुकने के बाद लोगों ने चालक को उतारकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाया और थाने लेकर आई। आरोपी अमित निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर का है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

घटना पर कारोबारी अनिल का बयान
कारोबारी अनिल ने कहा कि कंटेनर ने पीछे एक गाड़ी को टक्कर मारी थी। इसके बाद वह आगे बढ़ रहा था। पीर के पास मेरी गाड़ी से आगे निकलने का प्रयास किया। मैंने सोचा कि मेरी गाड़ी को भी टक्कर मार देगा तो मैंने अपनी कार साइड में लगाई। उतरकर उसके पास बोलने गया कि गाड़ी को सही तरीके से चलाओ। लेकिन वह बहन करने लगा। थोड़ी ही देर बाद उसने गाड़ी स्टार्ट कर दी। मेरी कार को घसीटना शुरू कर दिया। कार में बैठे लोगों ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई है।

घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। उसका सांचा ही टेढ़ा हो गया है।

घटना के बाद कारोबारी का मोबाइल चोरी
कारोबारी ने बताया, उन्होंने और उनके लेबर ने किसी तरह जान बचाई। हादसे की वजह से कुछ समय के लिए सभी लोग बेसुध हो गए थे। इसी बीच भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। तभी किसी ने अनिल का मोबाइल चोरी कर लिया।

उसने आगे आने वाली हर गाड़ी को टक्कर मारी- प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रक वाला एक कार को घसीटता जा रहा था। लोगों ने देखा तो हो-हल्ला मच गया। वह किसी को नहीं देख रहा था कि कौन रास्ते में है। करीब दो से तीन किलोमीटर तक उसने गाड़ी को घसीटा। आगे आने वाली हर गाड़ी को उसने टक्कर मारी।

घटना के बाद कार चलने की हालत में नहीं थी। उसे क्रेन की मदद से ले जाया गया।

हिरासत में लेकर चालक से पूछताछ जारी
सीओ ब्ह्मपुरी शुचिता सिंह ने कहा कि पीड़ित कारोबारी ने तहरीर दी है। उसी के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल चालक हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि चालक नशे में था। इसी वजह से थोड़ी सी बहस उससे बर्दाश्त नहीं हुई। गनीमत रही कि उस समय कंटेनर के सामने कोई और वाहन नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news