Search
Close this search box.

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 788 अंक तक लुढ़का

Share:

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट का रुख बना हुआ है। इस कारोबारी सप्ताह में लगातार तीन दिन की कमजोरी के बाद गुरुवार को आई मजबूती से इस बात की उम्मीद बनी थी कि शेयर बाजार वापस तेजी के रास्ते पर लौट सकता है। लेकिन आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बाजार पर दबाव बना दिया है। अपने पैसे की निकासी के लिए एफपीआई बाजार में चौतरफा बिकवाली कर रहे हैं, जिसके कारण शेयर बाजार भी 1.3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज वैश्विक दबाव की वजह से 560.03 अंक की कमजोरी के साथ 54,760.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव बनाना शुरू कर दिया। हालांकि बीच में हल्की खरीदारी की कोशिश भी हुई, जिससे सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 20 अंक तक मजबूत भी हुआ। लेकिन बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 54,570.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स की गिरावट में कुछ देर के लिए ब्रेक लगता नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव एक बार फिर तेज हो गया, जिससे सेंसेक्स 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही 788.33 अंक का गोता लगाकर 54,531.95 अंक के स्तर तक गिर गया।

इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में में मामूली सुधार भी हुआ, लेकिन बाजार पर बिकवाली का जबरदस्त दबाव होने की वजह से सेंसेक्स लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे सेंसेक्स 680.11 अंक की कमजोरी के साथ 54,640.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 194.15 अंक गिरकर 16,283.95 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 16,267.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए खरीदारी की शुरुआत की, जिससे निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आया।

लेकिन थोड़ी देर बाद ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एक बार फिर बाजार पर बिकवाली का दबाव बनाने में जुट गए, जिससे निफ्टी 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही 225.70 अंक का गोता लगाकर 16,252.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार होना शुरू हो गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे निफ्टी 200.75 अंक की गिरावट के साथ 16,277.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 606.09 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 54,714.19 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 195.40 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,282.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 55,320.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 124.85 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,478.10 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

आशा खबर / उर्वशी  विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news