Search
Close this search box.

भारत में रिलीज होने जा रही बांग्लादेश की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि, यहां जानिए फिल्म की कहानी व रिलीज डेट

Share:

बांग्लादेशी फिल्म उद्योग में एक नई हवा लाने वाली फिल्म ‘हवा’ अब पूरे भारत में रिलीज होने जा रही है। मिथक फंतासी और रहस्य-थ्रिलर पर आधारित  फिल्म ‘हवा’  29 जुलाई 2022 को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अभी भी फिल्म बांग्लादेश के सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म को मिल रही सफलता को देखते हुए अब इसे भारत में भी रिलीज किया जा रहा है। इतना ही नहीं, फिल्म को बांग्लादेश की तरफ से 95वें अकादमी पुरस्कार( ऑस्कर) की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भी भेजने का फैसला हो चुका है। ।

बांग्लादेशी फिल्म हवा

मेज्बौर रहमान सुमन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हवा’ एक मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर पर पुरुषों की टीम की यात्रा के बारे में है। कॉक्स बाजार के अनुभवी नाविकों के एक समूह के सामान्य मछली पकड़ने के मिशन में समुद्र की गहराई में एक अनसुनी मछली पकड़ी जाती है। उन्होंने एक सुंदर लेकिन रहस्यमय युवा लड़की को पकड़ा और फिर नाव पर पुरुषों की दुनिया में प्रवेश किया। फिल्म की कहानी एक परी कथा पर आधारित है। इस फिल्म को ‘सी फॉग’ की रीमेक बताया जा रहा था ,लेकिन फिल्म के निर्देशक ने यह कहते हुए इसका खंडन किया कि ‘सी फॉग’ का विषय मानव तस्करी है और उनकी फिल्म की कहानी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

बांग्लादेशी फिल्म हवा

फिल्म को भारत में रिलीज करने में सहयोग कर रहे निर्माता अजॉय कुमार कुंडू ने कहा, ‘बंगाली फिल्मों के हमारे पड़ोसी देश में कई दर्शक हैं। मुझे लगता है कि ‘हवा’ बांग्लादेशी फिल्मों की मांग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’ वहीं फिल्म को भारत में रिलीज कर रही कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के श्रेयशी सेनगुप्ता कहते हैं, ‘भारत सहित कई देशों में ‘हवा’ के वितरण अधिकार हमारे पास है। भारत में ‘हवा’ की रिलीज से बांग्लादेश-भारत मीडिया व्यवसाय के लिए नए दरवाजे खुलेंगे। यह फिल्म 16 दिसंबर को कोलकाता और पश्चिम बंगाल में और भारत के बाकी शहरों में 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में अंग्रेजी सब टाइटल के साथ रिलीज होगी।’

बांग्लादेशी फिल्म हवा

फिल्म ‘हवा’ को अगले साल आयोजित होने वाले 95 वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) में ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है। मेज्बौर रहमान सुमन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चंचल चौधरी, नजीफ तुशी, सरीफुल इस्लाम रेज, सुमन अनवार, नासिर उद्दीन खान, शोहेल मोंडोल व अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। इस फिल्म की शूटिंग बंगाल की खाड़ी में सेंट मार्टिन द्वीप पर हुई है। यह फिल्म पुरुष प्रधान समाज में एक महिला की दुर्दशा को उजागर करती है और राजनीतिक रूप से पितृसत्ता की आलोचना करती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news