Search
Close this search box.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 6 लोगों की मौत, 22 घायल

Share:

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। डीसीएम और स्लीपर बस की टक्कर से हुई इस दुर्घटना में 22 लोग घायल भी हैं। घायलों को सैफई भेजा गया है। एसपी देहात रण विजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा थाना नगला खंगर क्षेत्र में 61 माइलस्टोन के पास हुआ है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है।

एसपी देहात रण विजय सिंह के मुताबिक यह बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी। डीसीएम से टकराकर बस पलटकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो है, जबकि 22 यात्री घायल हो गए। बस में करीब 50 यात्री थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सूचना दी। बिना किसी देरी के यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतकों की सूची

1- रीना (22) पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर।

2- अयांश (15 माह) पुत्र सुनील

3 सन्तलाला (67) निवासी पन्नोई जिला कौशाम्बी ।

अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घायलों की सूची

1-बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव।

2-बालक पुत्र श्रीपाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

3-संतोष पुत्र श्री पाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

4-रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

5-संतोष पुत्र नन्हे निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

6-सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट ।

7-ज्योति पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।

8-अजय पुत्र मोहन लाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।

9-रेश्मा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

10- कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

11-चंदा देवी पत्नी रामचरण निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

12- रामशरण पुत्र राजाराम निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

13-सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर ।

14-कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त ।

15-रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली ।

16-नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली ।

17-सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।

18-राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त ।

19- राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त ।

20- किरण पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त ।

21-गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव।

22-दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news