फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील पर मिली जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए क्रोएशिया के प्रबंधक ज़्लातको डालिक ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके नेतृत्व में टीम ने दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के बाद उन्होंने कहा, लड़कों को बधाई, हमने सबसे बड़े फेवरेट को बाहर कर दिया। यह हमारे लिए अंत नहीं है, चलो आगे बढ़ते हैं! यह नए क्रोएशिया की जीत है, सभी ने अपना योगदान दिया।
उन्होंने आगे कहा, इस जीत के बाद मेरे खिलाड़ी सामान्य नहीं हैं! उन खिलाड़ियों के लिए भी धन्यवाद जो खेल नहीं रहे हैं, लेकिन यहां हैं और योगदान दे रहे हैं। हमने लगभग अपने साढ़े तीन मिलियन देशवासियों को खुशी दी है। मुझे गर्व है कि दूसरी बार मेरे नेतृत्व में हम सेमीफाइनल में हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ब्राजील को मात दी। इस जीत के साथ क्रोएशिया इस वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी। वहीं फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुंची है। इस मैच में ब्राजील के लिए उसके स्टार खिलाड़ी नेमार ने गोल दाग कर टीम उम्मीदों को बढ़ाया था लेकिन आखिर में वो टीम को जीत नहीं दिला सके।