Search
Close this search box.

रहस्यमय ढंग से गायब तीनों किशोरियां बरामद, किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या था पूरा मामला

Share:

सांकेतिक तस्वीर।

जार्जटाउन से संदिग्ध हाल में गायब तीनों किशोरियां सोमवार को सकुशल बरामद कर ली र्गईं। पुलिस की एक टीम उन्हें लेकर वापस आई और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ में तीनों ने बताया है कि इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी गुजरात की शाहीन के बुलाने पर वह सूरत जा रही थीं। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।

तीनों ने पूछताछ में जो बातें बताई हैं, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। बताया कि इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती शाहीन नाम की एक युवती से हुई जिसने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया। वह पिछले छह महीनों से उससे चैटिंग करती थीं। कुछ दिनों पहले उसने तीनों से कहा कि वह घूमने के लिए गुजरात आ जाएं। यही नहीं उसने उनकेलिए ऑनलाइन बस का टिकट भी बुक करा दिया।

 

इंस्टाग्राम दोस्त के बुलाने पर जा रही थीं सूरत
साथ ही इंस्टाग्राम पर ही टिकट नंबर व फोटो भी भेज दी। इसके बाद ही किशोरियां ट्रैवेल्स की बस पर बैठकर सूरत जाने के लिए रवाना हो गई थीं। उनके लापता होने की सूचना पर जार्जटाउन पुलिस ने जांच शुरू की तो इसी दौरान उसे टिकट के फोटो मिले। इस पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर ही पुलिस ने ट्रैवेल्स संचालक विजय दुबे से संपर्क किया जिसके बाद किशोरियां का पता चला।

जार्जटाउन एसओ बृजेश सिंह ने बताया कि किशोरियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उनका कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बात की भी जांच की जाएगी कि किशोरियों को गुजरात बुलाने के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी।

यह था पूरा मामला
तीन जून को अल्लापुर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली। कुछ देर बाद नेता चौराहा पर रहने वाली 15 व 13 वर्षीय दो अन्य किशोरियों के लापता होने की बात सामने आई। जांच में पता चला कि तीनों साथ ही गई हैं। जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरू की गई। पता चला कि तीनों किशोरियां ट्रैवेल्स की बस से सूरत के लिए निकली हैं। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर का नंबर लेकर बात की तो पता चला कि वह मप्र के धार जिले में है। इसके बाद धार जिले के नौगांव थाने की पुलिस को सूचना देकर तीनों किशोरियों को बस से उतार लिया गया। जहां पहुंचकर जार्जटाउन पुलिस तीनों को सकुशल वापस लाई।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news