उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड प्रयागराज एव रामा सृजन जन कल्याण संस्थान प्रयागराज के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाये हम विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा एनजीओं प्रकोष्ठ के प्रान्त सह्सयोजक रजनीकान्त ने गंगा के तट पर स्थित त्रिवेणी पुष्प के प्रागंण में कहा की आज का दिन बहत ही सुखद है आज हमारे प्रदेश के मुखिया मा.योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिवस है और आज ही विश्व पर्यावरण दिवस भी आइये हम सब पर्यावरण को साफ़ सुथरा बनाने के लिए एक पौधे को गोद ले और प्रण करे की अपने प्रदेश के मुखिया के जन्मदिवस को सेवा समर्पण के रूप में मनाये और एक पौधा अपनी आने वाली पीढियों के उज्जवल भविष्य के लिए गोद ले
अतिथि के रूप में मौजूद किसान मोर्चा के प्रान्त उपाध्यक्ष रमाकांत विस्व्कर्मा ने कहा की आज वातावरण इतना प्रदूसित हो गया है की अगर हमने अभी नहीं चेता तो आने वाली हमारी नसले हमें दिन रात कोसेगी आएये हम सब आज यह प्रण करे की कम से कम अपने घर में तुलसी का पौधा अवस्य लगाये और अपने किस परिचित व्यक्ति के घर भी उस पौधे को लगाये यही हम सब की अपने नेता को उनके जन्म दिवस पर बधाई होगी
यमुनापार के जिला सयोजक ओम प्रकाश मिश्र ने कहा की जिस प्रकार से पेड़ कटे जा रहे है उससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है ऐसे में अब प्रबुध समाज की यह जिम्मेदारी बनती है की वो पेड़ो के सरक्षण के साथ साथ कम से कम एक पेड़ अवस्य लगाये
रमाकांत विश्वकर्मा बृजेश पांडे ओमप्रकाश मिश्रा संतोष सिंह रोहित मणि तिवारी मनोज कुमार मिश्र वीरेंद्र शुक्ला रोहित पांडे शिवम तिवारी नीरज मिश्रा संदीप तिवारी गुड़िया सिंह सीमा द्विवेदी आकाश द्विवेदी प्रशांत मिश्रा पुष्पेंद्र जी आचार्य यदुनंदन सिंह धीरज तिवारी बलबीर सिंह शुभम द्विवेदी शेषमणि संदीप पाल शैलेश तिवारी सर्वेश मिश्रा संजय कुमार तिवारी आदि
