अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान हाईकोर्ट के पास स्थित पेट्रोल पंप से लेकर एकलव्य चौराहा तक अभियान चला। हाईकोर्ट फ्लाईओवर के पास की सड़क का चौड़ीकरण होना है। ऐसे में रविवार को पीडीए की तरफ से हाईकोर्ट के पास स्थित पेट्रोल पंप से लेकर एकलव्य चौराहा तक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। रविवार को दोपहर करीब एक बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ पीडीए की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पीडीए की टीम ने फ्लाईओवर के दोनों तरफ हुए निर्माण को तोड़ा।
जोनल अधिकारी बीपी सिंह के मुताबिक फ्लाईओवर के निर्माण के बाद उसके नीचे की सड़क काफी सकरी हो गई थी। इसके कारण अक्सर रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसी को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण की तैयारी की गई है। इससे हाईकोर्ट की तरफ आने वालों को जाम से निजात मिल सके। ऐसे में 50 भवनों को चिह्नित किया गया है। जिनको तोड़ा जाएगा। इन भवन स्वामियों को करीब पांच माह पहले ही नोटिस दिया गया था।
रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की शुरुआत हुई है। पहले चरण में सड़क की उत्तर की तरफ ध्वस्तीकरण होगा और उसके बाद दक्षिण दिशा की तरफ कार्रवाई होगी। इस दौरान दो होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल होने के कारण किसी प्रकार का बवाल नहीं हो सका। जोनल अधिकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में एकलव्य चौराहा से करियप्पा द्वार तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इस दौरान कुछ अन्य निर्माण के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है।