वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर की ओर से संचालित प्रताप गौरव केन्द्र “राष्ट्रीय तीर्थ“ की ओर से प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जयन्ती पर दो जून को सायं 6 बजे महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा समापन कार्यक्रम होगा।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा समापन कार्यक्रम में ईश्वरानंद महाराज उपाख्य उत्तम स्वामी का सान्निध्य प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। मुख्य वक्ता पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेट्रन प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा होंगे।
महाराणा प्रताप की जयन्ती के दिन 2 जून को प्रातः 8 बजे प्रताप गौरव केन्द्र में स्थित महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। सायं 6 बजे एकलिंग चौक में महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा का समापन कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम के निमित्त संपूर्ण परिसर को आकर्षक रूप से साज सज्जा करते हुए विद्युत लड़ियों से रोशन किया जाएगा। विशेष बात यह है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक जन को हल्दीघाटी की माटी से तिलक लगाकर प्रवेश कराया जाएगा।
प्रताप जयन्ती के उपलक्ष्य में 2 जून को शहरवासी एवं पर्यटक नियमित शुल्क 160 रुपये के बजाय 50 रुपये में प्रताप गौरव केन्द्र के दर्शन कर सकेंगे।