Search
Close this search box.

हार्दिक की वापसी और उमरान मलिक की तेजी के लिए याद किया जाएगा आईपीएल 2022

Share:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 नई टीम गुजरात टाइटंस के चैम्पियन बनने के साथ ही समाप्त हो गया। आईपीएल इतिहास का यह सबसे रोमांचक संस्करण कई बातों के लिए याद रखा जाएगा, इस संस्करण में जहां लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमों ने हिस्सा लिया तो वहीं, अब तक सर्वाधिक पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें निचले पायदान पर रहीं। हालांकि इस संस्करण की जो सबसे खास बात रही वो है हार्दिक पांड्या की सफल वापसी और उमरान मलिक की खोज।

आईये नजर डालते हैं आईपीएल 2022 की कुछ विशेष बातों पर-

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीमों का पदार्पण

आईपीएल 2022 सीजन की सबसे खास बात रही लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमों का पदार्पण। पहले इस लीग में 8 टीमें होती थीं, लेकिन इन दो नई टीमों के आने से टीमों की संख्या 10 हो गईं। लखनऊ की टीम की बागडोर जहां केएल राहुल के हाथों में थीं, वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई। दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया। राहुल की टीम जहां प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही वहीं गुजरात ने खिताब जीता।

हार्दिक पांड्या की वापसी

आईपीएल से पहले अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप में हार्दिक ने 34.50 की दर से पांच मैचों में सिर्फ 69 रन बनाए और 40 रन देकर सिर्फ चार विकेट लिए। इसके बाद हार्दिक को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, 28 वर्षीय हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने भी रिलीज कर दिया, हालांकि, हार्दिक को नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने अपना कप्तान बना दिया।

और फिर, आईपीएल 2022 ने हार्दिक को वह सब कुछ दिया जो वह चाहते थे। उन्होंने गुजरात के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल थे, इसके अलावा उन्होंने इकोनॉमी रेट से आठ विकेट भी लिए। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में तीन विकेट भी शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन ने उनकी टीम इंडिया में वापसी कराई।

उमरान मलिक ने अपनी तेजी से सबको किया प्रभावित

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया। उनकी टीम हालांकि प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छुड़वा दिये। उमरान ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने सभी 14 मुकाबलों में ‘फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच’ का पुरस्कार’ जीता। यही नहीं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद रही। इस मामले में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पहले नंबर पर रहे। फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का क्रमशः 10वें और 9वें स्थान पर रहना

आईपीएल 2022 का सबसे चौंकाने वाली जो बात थी वह था मुंबई और चेन्नई का अंकतालिका में सबसे नीचे रहना।

सबकी उम्मीदों के विपरीत पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने 14 मैचों में से सिर्फ चार में जीत दर्ज की और 8 अंकों के साथ 10वें नंबर पर रही।

वहीं. चार बार की चैम्पियन चेन्नई की कहानी भी मुंबई की समान ही रही। चेन्नई ने भी 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही।

चेन्नई की टीम में कप्तानों की फेरबदल

आईपीएल 2022 की एक और सबसे खास बात थी, चेन्नई की टीम में कप्तानी के लेकर फेरबदल। लीग के शुरूआत में नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कप्तानी की बागडोर हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को सौंप दी। हालांकि जडेजा को कप्तानी रास नहीं आई और बीच लीग में जडेजा की जगह फिर से टीम की कमान धोनी के हाथों में आ गई। हालांकि इसके बाद जडेजा भी टीम से बाहर हो गए।

फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को हराकर जीता खिताब

खिताबी मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर के 39 और यशस्वी जायसवाल के 22 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3, साई किशोर ने 2, राशिद खान, यश दयाल और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद 45, हार्दिक के पांड्या के 34 और डेविड मिलर के नाबाद 32 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेन्द्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news