Search
Close this search box.

ब्राजील में बारिश और भूस्खलन में गई 37 लोगों की जान

Share:

Architecture and stacking patterns of lower-slope and proximal basin-floor  channelised submarine fans, Middle Eocene Ainsa System, Spanish Pyrenees:  An integrated outcrop–subsurface study - ScienceDirect

ब्राजील के पूर्वोत्तर हिस्से में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 37 लोगों की जान चली गई। करीब 5000 लोग विस्थापित हुए हैं।

स्थानीय नागरिक सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक पूर्वोत्तर पेर्नम्बुको प्रांत की राजधानी रिसीफी सिटी में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यहां कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है। एक हजार से ज्यादा लोगों अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा हैं। अलागोस प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक शनिवार को रिसीफी में हुए ताजा भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि पास के कमाराजीबी शहर में एक अन्य भूस्खलन में छह अन्य लोगों की मौत हुई हैं।

पेर्नम्बुको वाटर एंड क्लाइमेट एजेंसी के अनुसार, शनिवार को रिसीफी में 150 मिलीमीटर और कमाराजीबी में 129 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news