Search
Close this search box.

विद्युत समाधान सप्ताह में 9,797 शिकायतों का हुआ निस्तारण

Share:

विद्युत समाधान सप्ताह: 10982 शिकायतें आई, जिसमें से 9797 शिकायतों का हुआ निस्तारण

विद्युत समाधान सप्ताह में मुरादाबाद जोन के अधिकांश डिवीजनों में बहुत अच्छे कार्य हुए हैं। 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक लगे विद्युत समाधान सप्ताह में जोन की परफार्मेस सराहनीय रही।

मुरादाबाद जोन में आठ दिन महानगर और देहात के डिवीजनों में लगे शिविर में 10982 शिकायतें आई, जिसमें से 9797 शिकायतों का निस्तारण अविलंब कराया गया। 1185 शिकायतें ऐसी बची जिनको पूरा करने में तीन चार दिन लगने हैं। इन शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने की बात अफसरों ने कही। मुरादाबाद शहर की बात करें तो तीनों डिवीजन में 927 शिकायतों में से 925 का निस्तारण किया तो वहीं, देहात के तीन डिवीजन में 2023 में से 1708 का निपटारा किया गया।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में विद्युत समाधान सप्ताह लगवाया, जिसमें मुरादाबाद शहर में 927 में से 925 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सिर्फ दो शिकायतें अनिस्तारित रही, वहीं मुरादाबाद देहात में 2023 में से 1708 का निस्तारण हुआ, 315 अनिस्तारित रही, इसके अलावा संभल में 1602 में से 1522 शिकायतें निपटी। वहीं 80 शिकायतें अनिस्तारित रही। अमरोहा में 2076 शिकायतों में से 1877 निस्तारित हुई और 199 अनिस्तारित रही, इसी क्रम में रामपुर में 1081 में से 696 शिकायतें निपटी व 385 अनिस्तारित रही। वहीं, बिजनौर में 1355 शिकायतों में से 1355 का निस्तारण किया गया। धामपुर में आई 1918 शिकायतों में से 1714 का निपटारा हुआ व 204 शिकायतें अनिस्तारित रही।

विद्युत विभाग मुरादाबाद क्षेत्र के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि विद्युत समाधान सप्ताह में मुरादाबाद जोन के अधिकांश डिवीजनों से बेहतर काम किए। जिसमें बिजनौर की शिकायतों को शत प्रतिशत निस्तारण हुआ, वहीं मुरादाबाद शहर में सिर्फ दो शिकायतें ऐसी रही जिनका निस्तारण जल्द हो जाएगा। आठ दिन की रिपोर्ट के हिसाब से मुरादाबाद जोन की प्रगति संतोषजनक रही, कुछ जगह जो शिकायतें अनिस्तारित होने से रहे गई है उनका जल्द निपटारा करा दिया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news