रक्तदान कर जिंदगी बचाने, पर्यावरण संरक्षण तथा प्रत्येक सप्ताह नियमित मंदिर अभियान को लेकर चर्चित सामाजिक संस्था जयमंगला वाहिनी की नई इकाई का गठन किया गया है। हालांकि जयमंगला वाहिनी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की इस अहम बैठक में कार्यकताओं को दायित्व सौंपने की औपचारिकता की गई है, क्योंकि इसमें सभी सदस्य एक समान हैं तथा सभी अपने आप को पदधारक मानकर लगातार दायित्व का निर्वहन करते रहते हैं।
नवगठित कार्यकारणी में सौरभ कुमार को अध्यक्ष, सम्राट अमन प्रियदर्शी एवं बिंदु चौधरी को उपाध्यक्ष, सुमंत सिंह सुमन को संयोजक रमेश राजा को सह संयोजक, आकाश कुमार को कोषाध्यक्ष, सुशांत सुमन भारद्वाज को संपर्क प्रमुख तथा अंचल गौतम को मीडिया प्रमुख का दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार प्रवीण कुमार मोदी को रक्तदान प्रमुख, प्रभाष जी प्रशांत को रक्तदान सह प्रमुख, प्रशांत सिंह को रक्तदान प्रमुख (बेगूसराय प्रखंड ), सुमित कुमार को पर्यावरण प्रमुख, विक्रम सिंह डायनामाइट को कार्याध्यक्ष, मनीष कुमार को जिला महामंत्री, सूर्य कुमार सदस्यता प्रभारी एवं छोटू गुप्ता को सहप्रभारी बनाया गया है।
जबकि, बिंदु कुमारी को नारी प्रमुख, अमर गौतम सिंह को कानूनी सलाहकार, महेश वत्स को चिकित्सा प्रमुख, सोनू कुमार को नगर कार्यक्रम सह नगर रक्तदान प्रमुख, छोटू गुप्ता को नगर संयोजक, शांतनु कुमार को नगर पर्यावरण प्रमुख, हरिओम कुमार सिंह को नगर संपर्क प्रमुख, सुंदरम, जितांशु अंजन एवं छोटा बच्चा को सोशल मीडिया निगरानी, मनोज कुमार, नवनीत आर्यन, शुभम सिंह, गोपाल कुमार एवं अमर को निर्णायक टीम, शिवम, रंजन भारद्वाज, स्नेह वैभव एवं हरिओम को मंदिर प्रभारी को मंदिर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कॉलेज सदस्यता के प्रभार में सोनू, शांतनु एवं बिंदु तथा कार्यसमिति की जिम्मेदारी अजीत गौतम, कुन्दन कश्यप, अभिषेक कुंवर, सिंह मालिक को दी गई है।