Search
Close this search box.

एगलेस पाव रेसिपी

Share:

एगलेस पाव रेसिपी: Eggless Pav Recipe in Hindi | Eggless Pav Banane Ki Vidhi

 

एगलेस पाव रेसिपी: यह एक क्विक एंड इजी पाव रेसिपी है जो आप घर पर बना सकते हैं. यह एक एगलेंस रेसिपी है और सिर्फ 30 मिनट से कम समय में तैयार किया जा सकता है. आप इसे भाजियों के साथ खा सकते हैं या बन मुस्का बना सकते हैं . यह बहुत स्वादिष्ट लगता है।

  • कुल समय25 मिनट
  • तैयारी का समय05 मिनट
  • पकने का समय20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

एगलेस पाव की सामग्री

  • 3 कप मैदा
  • 1 टेबल स्पून चीनी
  • 1 टी स्पून नमक
  • 3 टेबल स्पून दूध
  • 1 टेबल स्पून सूखा खमीर
  • 1 टी स्पून मक्खन
  • एक चुटकी बेकिंग पाउडर

एगलेस पाव बनाने की वि​धि

1.

एक बाउल में दूध, पानी, चीनी और खमीर डालें, धीरे से सब चीजों को एक साथ मिलाएं.
2.

एक दूसरे बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर मिला लें. इन दोनों सामग्रियों को थोड़े से मक्खन और तेल के साथ मिलाएं.
3.

नरम आटा गूंथ लें- फिर इस आटे को एक घंटे के लिए रेस्ट करने के लिए रख दें.
4.

एक पैन को चिकना कर लें. फिर आटे के ऊपर उठने के बाद उसमें रख दें. फिर इसे 200 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट तक बेक करें.
5.

इसके बाद ब्रेड को मोटे पाव में काट लें और इसे मनपसंद चीज के साथ सर्व करें.

Key Ingredients: मैदा , चीनी , नमक , दूध , सूखा खमीर, मक्खन , एक चुटकी बेकिंग पाउडर

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news