Search
Close this search box.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर लगाकर असहाय ग्रामीणों को किया जागरूक

Share:

फोटो

जनपद की बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम साहूपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सुलह-समझौता व केन्द्र के लाभ बताये गये।

वहीं, ट्रांसजेन्डरों के अधिकार, सर्वाइकल कैंसर, कोविड-19 से सुरक्षा, वैक्सीनेशन, जीव जन्तुओं के प्रति दयाभाव एवं सुरक्षा, एनआई एक्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही कानूनी अधिकारों आदि के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर घरेलू हिंसा, शराब, दहेज आदि सामाजिक बुराइयों से दूर रहने को कहा गया। राजस्व निरीक्षक यशोधरन पाल एवं लेखपाल शिवेन्द्र सिंह यादव ने राजस्व विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

वरिष्ठ पैरा लीगल वालंटियर राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क दी जाने वाली कानूनी सहायता एवं अन्य कानूनी प्राविधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने को कहा। उन्होंने कहा कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। इस दौरान ट्रांसजेन्डरों के अधिकारों के बारे में भी जागरुक किया। कहा, उन्हें भी आम आदमी की तरह समाज में जीने और सम्मान पाने का अधिकार है।

इस अवसर पर पैरा लीगल वालिंटियर आदित्य कुमार, पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, प्रधान पंकज सेंगर, मलखान सिंह, प्रदीप कुमार, रामनरेश, सचिव सर्वेन्द्र कुमार, पीएलवी वेद प्रकाश वर्मा, राम प्रताप सिंह, शिवनाथ सिंह, विनोद कुमार, बाबूलाल, रोजगार सेवक देवेश कुमार, नाजरा बेगम, अमरुदन बानो, रिंकी देवी, रीना देवी, अंजू, अरबीना आदि महिलायें मौजूद रहीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news