केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी‘ की गिरफ्तारी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में तमाम किसान राजापुर मंडी में बीते दो दिनों से धरना दे रहे हैं। इस दौरान राकेश टिकैत द्वारा लखीमपुर के लोगों को गुंडा व अपशब्द कहे जाने से लोगों में खासी नाराजगी है। इसे लेकर तराई विचार फाउंडेशन के बैनर तले लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर राकेश टिकैत का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है।
फाउंडेशन के कमल मिश्रा ने बताया कि तिकुनिया कांड को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में हजारों किसान लखीमपुर खीरी राजापुर मंडी में एकत्र हैं। वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी‘ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने यहां के लोगों को गुंडा कहां हैं, उन्हें अपशब्द कहे। उनके बयान से लखीमपुर खीरी की आवाज में खासी नाराजगी है। इसको लेकर टिकैत को माफी मांगनी चाहिए, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। इसी कारण आज हम सभी ने राकेश टिकैत का पुतला फूंका है। राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
उन्होंने राकेश टिकैत पर जिले का माहौल खराब करने, कानून व्यवस्था पर भरोसा ना करने, किसान हित की बजाए राजनीति करने सहित सात सूत्रीय मांगों का एक पत्र जिलाधिकारी को दिया। इसमें यह भी मांग की गई है कि जो हत्यारे हैं, उनकी रिहाई की मांग गलत है।
आशा खबर / शिखा यादव