Search
Close this search box.

औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) – जून, 2022

Share:

 

श्रम ब्यूरोश्रम एवं रोज़गार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन सम्पूर्ण देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है। सूचकांक का संकलन 88 औद्योगिक केंद्रों एवं अखिल भारत के लिए किया जाता है और आगामी महीने के अंतिम कार्यदिवस पर जारी किया जाता है। जून, 2022 के लिए सूचकांक इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया जा रहा है ।

जून, 2022 का अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) 0.2 अंक बढ़कर 129.2 (एक सौ उन्नतीस दशमलव दो) अंकों के स्तर पर संकलित हुआ। सूचकांक में पिछले माह की तुलना में 0.16  प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि एक वर्ष पूर्व इन्हीं दो महीनों के बीच 0.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सूचकांक में दर्ज वृद्धि में अधिकतम योगदान खाद्य एवं पेय समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को 0.20  बिन्दु प्रतिशतता से प्रभावित किया। मदों में आलू, प्याज, टमाटर, बंदगोबी, सेब, केला, धनिया पाउडर, सुखी मिर्च,  ताजा मछली, पोल्ट्री/चिकन, वडा, इडली डोसा, तैयार भोजन, कुकिंग गैस, केरोसीन तेल, बिजली प्रभार इत्यादि सूचकांक को बढ़ाने में सहायक रहे। इसके विपरित मुख्यतः पेट्रोल, चावल, आम, हरी मिर्च, नींबू, भिंडी, परवल, अनानाश, सोयाबीन तेल, सूरजमुखी तेल, आदि ने सूचकांक में दर्ज वृद्धि को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

केंद्र-स्तर पर पुडुचेरी के सूचकांक में अधिकतम 2.6 अंक की वृद्धि रही जिसके पश्चात अमृतसर और त्रिपुरा में क्रमश: 2.2 एवं 2.0 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। अन्य 15  केंद्रों में 1 से 1.9 अंक, 33 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक के बीच वृद्धि रही। इसके विपरीत संगरूर में अधिकतम 2.4 अंक की कमी रही | अन्य 5 केंद्रों में 1 से 1.9, 25 केंद्रों में 0.1 से 0.9 तक की कमी दर्ज की गई | शेष 6 केंद्रों के सूचकांक स्थिर रहे।

जून, 2022 के लिए मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के 6.97 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के 5.57 प्रतिशत की तुलना में 6.16 प्रतिशत रहा। खाद्य-स्फीति दर पिछले माह के 7.92 प्रतिशत एवं एक वर्ष पूर्व इसी माह के 5.61 प्रतिशत की तुलना में 6.73 प्रतिशत रहा।

 

सी.पी.आई.- आई.डब्ल्यू. पर आधारित मुद्रास्फीति दर (खाद्य एवं सामान्य)

 

अखिल-भारत समूह-वार सूचकांक:     मई2022एवं  जून2022
क्र. सं. समूह मई2022 जून2022
I खाद्य एवं पेय 129.5 130.0
II पान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ 144.7 144.4
III कपड़े एवं जूते 126.5 127.0
IV आवास 118.9 118.9
V ईंधन एवं प्रकाश 169.7 172.8
VI विविध 126.4 125.9
  सामान्य सूचकांक 129.0 129.2

 

सूचकांक की आगामी कड़ी जुलाई2022 माह के लिए दिन बुधवार 31 अगस्त2022 को जारी की जाएगी। यह कार्यालय की वेबसाईट र भी उपलब्ध रहेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news