मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में टू-व्हीलर वर्कशॉप मालिक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोइनुद्दीन कुरैशी (48) के रूप में हुई है। वारदात के समय मोइनुद्दीन अपनी वर्कशॉप बंद करवाकर घर लौट रहे थे। इस बीच वह दरियागंज के कालीदास मार्ग के पास लघुशंका के लिए रुके।
पीछा करते हुए आए बदमाशों न मोइनुद्दीन पर गोलियां चला दीं। दो गोली लगने के बाद उनको एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मोइनुद्दीन के छोटे भाई रुकनुद्दीन कुरैशी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। परिजनों का कहना है कि मोइनुद्दीन की किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। पुलिस मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।
मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने बुधवार को बताया कि मोइनुद्दीन परिवार के साथ मेहरपरवर (एमपी स्टेट), पटौदी हाउस, दरियागंज इलाके में रहते थे। इनके परिवार में बुजुर्ग मां के अलावा पत्नी जेबा, दो बेटे मुईज कुरैशी, गुल कुरैशी, 18 साल की बेटी व छोटा भाई रुकनुद्दीन है। मोइनुद्दीन के परिवार की 50 साल से ज्यादा पुरानी दोपहिया की वर्कशॉप, दरियागंज में दरगाह साबरी के पास है।
दुकान पर कई लड़के काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 10.00 बजे मोइनुद्दीन पैदल की वर्कशॉप से घर जाने के लिए निकले। इस बीच वह कालीदास मार्ग पर लघुशंका केे लिए रुक गए। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। एक गोली मोइनुद्दीन के पेट व दूसरी कमर पर लगी।
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना स्थल के पास ही मौजूद मोइनुद्दीन के भाई रुकनुद्दीन व उसका दोस्त साजिद उनको एलएनजेपी अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर बाद मोइनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।
खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उधर मोइनुद्दीन को गोली लगने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। पुलिस ने सभी को समझाकर वहां से हटाया। लोग आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मोइनुद्दीन का शव परिवार को सौंप दिया है। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। उसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।